1

शाहीन बाग के खिलाफ खड़े हुए श्रीनगर के लोग

श्रीनगर: दिल्ली के शाहीन बाग में ज़ी न्यूज़ के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी सहित अन्य पत्रकारों को नहीं जाने देने के विरोध में शिव सेना डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया. रोष प्रकट करने वालों का कहना था कि पत्रकारों को शाहीन जाने से रोका जाना लोकतंत्र की हत्या है. ऐसे में सरकार को शाहीन बाग में जमे लोगों के पीछे खड़े लोगों को बेनकाब किया जाना चाहिए.

उनकी मांग है कि शाहीन बाग में धरना-प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. शाहीन बाग में मीडिया पर जिस तरह की पाबंदी है ऐसी तो कभी जम्मू कश्मीर में भी नहीं रही है. इसलिए शाहीन बाग में सरकार को एक्शन लेना चाहिए. समाज विरोधी ताकतों को रोका जाना जरूरी है.

मालूम हो कि दिल्ली के शाहीन बाग में करीब डेढ़ महीने से लोग नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में डंटे हुए हैं. पिछले दिनों यहां रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार से बदसलूकी की गई थी. इसके बाद ZEE NEWS के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी शाहीन बाग पहुंचे थे और प्रदर्शन में शामिल लोगों से बातचीत करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया था.