1

पुलिस, ऐंबुलेंस, ब्लड बैंक के लिए अब 112 डायल करें

पुलिस, ऐंबुलेंस, ब्लड बैंक से जुड़ी इमरजेंसी सर्विसेज के लिए अब एक ही नंबर 112 डायल करने की जरूरत पड़ेगी। अब तक पुलिस इमरजेंसी के लिए नंबर 100, फायरब्रिगेड के लिए 101, ऐंबुलेंस के लिए 102, इमरजेंसी के लिए 108 नंबर हैं। महिलाओं के लिए इमरजेंसी नंबर 181 हाल में शुरू किया गया है।
 
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने सिंगल इमरजेंसी नंबर 102 के लिए मंगलवार को सरकार को सिफारिश सौंप दी है। अब डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम को इस पर अंतिम फैसला लेना है। ट्राई ने सिंगल इमरजेंसी नंबर तय करने से पहले तमाम पक्षों सहित सुरक्षा एजेंसियों की भी राय ली थी। ट्राई ने अनुशंसा में अमेरिका और यूरोप का तर्क दिया है। अमेरिका में हर इमरजेंसी नंबर 911 और यूरोप के अधिकांश देशों में यह नंबर 112 है। ट्राई के मुताबिक, इसी तर्ज पर देश में भी एक ही नंबर की व्यवस्था की जा सकती है। ट्राई के मुताबिक, 112 लागू होने के बाद भी 101, 100 जैसे नंबरों को तुरंत समाप्त नहीं किया जाएगा और ये नंबर वैकल्पिक तौर पर चालू रहेंगे।