1

शनिवार को पुलिस के सामने हाजिर होंगे तेजपाल

तेजपाल ने गोवा पुलिस को पत्र लिखकर शनिवार तक का वक्त मांगा है. तेजपाल ने कहा है कि उन्हें पुलिस का सम्मन देरी से मिला है अतः इतनी जल्दी गोवा आना सम्भव नहीं है. गोवा पुलिस ने इस पत्र की पुष्टि की है. हालांकि पुलिस ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है।

पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद गोवा पुलिस ने तेजपाल को तीन बजे तक पुलिस के सामने पेश होने का आदेश दिया था। लेकिन तेजपाल के इस पत्र से स्पष्ट हो गया है कि तेजपाल आज पुलिस के सामने पेश नहीं होने वाले हैं. अब उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट भी जारी किया जा सकता है।

इसके पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज करते हुए फैसला 29 नवम्बर तक टाल दिया था. तेजपाल कोर्ट का फैसला आने के पहले पुलिस के सामने पेश होने से बचना चाह रहे हैं. उन्हें डर है कि पेश होने पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

 

.