1

प्रभुजी अंत्योदय एवं हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएँगे

माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु 13 अगस्त, 2017 को मुंबई से वीडियो लिंक के ज़रिये दो नई ट्रेनों अंत्योदय एवं हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडीदिखाकर रवाना करेंगे।

इस अवसर पर माननीय रेल मंत्री बोरीवली स्टेशन के प्लेटफॉर्मक्र. 10 पर लिफ्ट के उद्घाटन के अलावा भायंदर, वसई रोड एवं विरार स्टेशनों परवाई-फाई सेवा तथा विद्युतीकरण सहित दोहरीकरण के बाद अमलनेर-होल एवंचिंचपाड़ा-नंदुरबार रेल खंड को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र को लोकार्पितकरेंगे।

अंत्योदय एक्सप्रेस पूर्णतः अनारक्षित ट्रेन है, जो बांद्रा टर्मिनस और गोरखपुरके बीच चलेगी। यात्रियों के सफर को बेहतर एवं सुखद बनाने के लिए इस ट्रेन मेंकुशन लगेज रेक, दरवाजे के पास अतिरिक्त हैंड होल्ड, यात्रियों तथा सर्विस स्टाफ केएक कोच से दूसरे कोच में मूवमेंट के लिए वेस्टिबुल्ड किनारे, वॉटर प्यूरिफायर,अधिक मोबाइल चार्जिंग प्वांट, बायो टॉयलेट, अग्निशामक यंत्र जैसी विशेष सुविधाएँप्रदान की गई हैं।

ट्रेन सं. 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से हर रविवार 5.10 बजे छूटकर अगले दिन 17.35 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस गोरखपुर स्टेशन से हर मंगलवार 3.15 बजे छूटकर अगले दिन16.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

इस ट्रेन की उद्घाटक सेवा के रूप में ट्रेन सं. 02921 रविवार, 13 अगस्त, 2017 को बांद्रा टर्मिनस से छूटकर मंगलवार को गोरखपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 02922 मंगलवार, 15 अगस्त, 2017 को गोरखपुर से 10.00 बजे छूटकर अगले दिन 23.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। ट्रेन सं. 22921 की नियमित सेवा बांद्रा टर्मिनस 20 अगस्त, 2017 से तथा ट्रेन सं. 22922 की नियमित सेवा गोरखपुर से 22 अगस्त, 2017 से शुरू होगी। इस ट्रेन में कुल 16 सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, भरतपुर,मथुरा जं., कासगंज, कानपुर, लखनऊ, गोंडा एवं नवगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।

बांद्रा टर्मिनस और पटना के बीच चलने वाली हम सफर एक्सप्रेस जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम सुविधा युक्त पूर्णतः वातानुकूलित एसी 3 टियर डिब्बों वाली ट्रेन है। इस ट्रेन में यात्री उद्घोषणा प्रणाली, फायर एंड स्मोक डिटेक्शन एवं सप्रेशन सिस्टम, सीसीटीवी,आरामदायक सीटें, मोबाइल एवं लैपटॉम चार्जिंग प्वांट तथा इंटीग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले जैसी सुविधाएँ हैं। यह ट्रेन फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ आकर्षक वाह्य एवं आंतरिक कलर स्कीम सहित सुविधा युक्त डिब्बों वाली ट्रेन है।

ट्रेन सं. 22913 बांद्रा टर्मिनस-पटना साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से हर रविवार 12.55 बजे छूटकर अगले दिन 22.15 बजे पटना पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 22914 पटना-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस पटना स्टेशन से हर मंगलवार 23.10 बजे छूटकर गुरुवार को07.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
इस ट्रेन की उद्घाटक सेवा के रूप में ट्रेन सं. 02913 रविवार, 13 अगस्त, 2017 को बांद्रा टर्मिनस से छूटकर मंगलवार को पटना पहुँचेगी। ट्रेन सं. 22913 की नियमित सेवा बांद्रा टर्मिनस 20 अगस्त, 2017 से तथा ट्रेन सं. 22914 की नियमित सेवा पटना से 15 अगस्त, 2017 से शुरू होगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वापी, वलसाड, उधना, नंदुरबार, भुसावल, इटारसी,जबलपुर, कटनी, सतना, छेवकी एवं मुगलसराय स्टेशनों पर ठहरेगी।

यह ट्रेन विशेषकर मुंबई के साथ गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के यात्रियों के लिए लाभदायक होगी।

उद्घाटक सेवा के रूप में ट्रेन सं. 02913 की बुकिंग 12 अगस्त, 2017 सेतथा नियमित सेवा की ट्रेन सं. 22913 की बुकिंग 13 अगस्त, 2017 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।