1

प्रदीप श्रीवास्तव की नई पारी “दैनिक शुभ लाभ” के साथ

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव पत्रकारिता के नए सफर पर निकाल पड़े है । अब वे तेलंगाना के निजामाबाद जिले से शीघ्र शुरू होने वाले हिन्दी दैनिक ‘शुभ लाभ ‘के साथ अपनी नई पारी की शुरुवात करेंगे । इस नए अखबार में वे स्थानीय संपादक की भूमिका अदा करेंगे । इससे पहले वे पर्यटन पर आधारित हिन्दी त्रैमासिक पत्रिका ‘प्रणाम पर्यटन ‘का सम्पादन व प्रकाशन कर रहे थे । उल्लेखनीय है कि 35 वर्षों से अधिक पत्रकारिता का अनुभव रखने वाले श्री श्रीवास्तव ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुवात वाराणसी से प्रकाशित प्रतिष्ठित हिन्दी दैनिक ‘आज’ से सन 1986 से की थी ,उसके बाद वे ‘आज’ आगरा के संपादकीय विभाग का भी हिस्सा रहे । बाद में उन्होंने ने विश्वमनव (सहारनपुर),व करनाल (हरियाणा) में भी काफी समय तक काम किया । वे गुवाहटी से प्रकाशित (तब) उत्तरकाल दैनिक में भी कम किया, फिर दिल्ली व गुड़गाँव से प्रकाशित दैनिक ‘जनसंदेश’ में उप समाचार संपादक एवं फीचर संपादक रहे। सन 1992 में महाराष्ट्र के औरंगाबाद से प्रकाशित हिन्दी दैनिक ‘देवगिरि समाचार’ में बतौर फीचर संपादक जुड़े और बाद में कार्यकारी संपादक बने। सन 2000 में आंध्रप्रदेश (तब) के हैदराबाद से ए॰जी॰ए॰ समूह के हिन्दी दैनिक ‘स्वतंत्र वार्ता’ के निजामाबाद संस्कारण के स्थानीय संपादक बने,जहां पर वह सन 2012 तक रहे । इसी वर्ष अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश वापस लौट आए । लखनऊ से प्रकाशित हिन्दी मासिक पत्रिका ‘दिव्यता’ का सम्पादन किया ,बाद में सन 2016 से पर्यटन पर आधारित हिन्दी पत्रिका ‘प्रणाम पर्यटन’का सम्पादन व प्रकाशन शुरू किया । जिसे 2018 में में उत्कृष्ट सम्पादन के लिए संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार ने सम्मानित भी किया ।

श्री श्रीवास्तव ने अब तक के अपने पत्रकारिता जीवन में स्व॰ अटल बिहारी वाजपेई , अलकनंदा , देवी लाल ,बाला साहेब देवरस ,.चन्द्र शेखर सिंह ,बीजू पटनायक, बिस्मिल्लाह खान,गिरिजा देवी, नारा चन्द्र बाबू नायडू, अन्ना हजारे, बाबा रामदेव समेत कई प्रमुख लोगों से बातचीत की।

पता हो कि हिन्दी दैनिक शुभ लाभ का प्रकाशन वर्तमान समय में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से हो रहा है । जिसके दो संकरण निजामाबाद एवं मंचिरियल इसी श्री राम नवमी 14 अप्रैल से शुरू हो रहे है। हैदराबाद से निकलने वाला यह तीसरा हिन्दी दैनिक अखबार है। दैनिक शुभलाभ 16 पृष्ठ का बहुरंगीय अखबार है । जिसके प्रधान संपादक गोपाल अग्रवाल है । श्री श्रीवास्तव सोमवार आठ अप्रैल को अपना कार्यभार सम्हालेंगे ।

Jaunary-March 2019 final.pdf

प्रणाम पब्लिशिंग हाउस
537-F/64-A, उद्गम
इंद्रपुरी कालोनी
आई आई एम -हरदोई रोड
बिठोली तिराहा
लखनऊ-226013