1

प्रो. अजहर हाशमी द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता पर प्रवचन

भोपाल। श्रीमद्भगवद्गीता आयोजन समिति, भोपाल द्वारा संत परम्परा के वाहक एवं भारतीय संस्कृति के अध्येता प्रोफेसर अजहर हाशमी-रतलाम (म.प्र.) का श्रीमद्भगवद्गीता पर प्रवचन दिनांक 28, 29 एवं 30 नवम्बर, 2017 को प्रतिदिन सायं 5.30 बजे से मानस भवन, रामकिंकन सभागार, श्यामला हिल्स, भोपाल में होगा।

प्रो. हाशमी की कवता ‘बेटियां पवन दुआएं’ मध्य प्रदेश बोर्ड पाठ्यपुस्तक कक्षा 10वीं ‘नवनीद’ में शामिल है। इसी कविता से मध्य प्रदेश शासन ने वर्ष 2011 में अपना बेटी बचाओ अभियान प्रारंभ किया था। प्रो. हाशमी रतलाम के निवासी हैं। उन्हें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में शासकीय और अशासकीय अनेक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। प्रो. हाशमी श्रेष्ठ कवि, साहित्यकार और लेखक भी हैं। आप समाचार-पत्रों में स्थाई स्तम्भकार हैं। प्रो. हाशमी विदेश यात्रा भी कर चुके हैं।

आयोजन समिति के संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार तथा शिक्षाविद् डॉ. प्रेम भारती, डॉ. देवेन्द्र दीपक, रमाकांत दुबे एवं आयोजन समिति में डॉ. नुसरत मेहदी, जया आर्य, डॉ. प्रकाश बरतूनिया, आशीष भारती एवं राकेश सिंह आदि हैं।