1

प्रो.संजय द्विवेदी एफटीआईआई की सोसाइटी और कार्यकारी परिषद् के सदस्य बने

नयी दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबद्ध भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान(एफटीआईआई),पुणे की सोसायटी और गवर्निंग कौंसिल में भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी को सदस्य के रुप में शामिल किया गया है। प्रो. द्विवेदी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलसचिव और प्रभारी कुलपति भी रह चुके हैं।

सोसायटी और गवर्निंग कौंसिल के अध्यक्ष प्रख्यात फिल्म निर्देशक शेखर कपूर और उपाध्यक्ष फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक हैं। जिनके नाम की घोषणा कुछ समय पहले सूचना प्रसारण मंत्रालय ने की थी। अब सोसायटी और गवर्निंग कौंसिल का पुर्नगठन करते हुए इसमें भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, दूरदर्शन महानिदेशक मयंक अग्रवाल के अलावा अनेक फिल्मी हस्तियों को शामिल सदस्य के रुप में शामिल किया गया है, जिनमें अभिनेत्री कंगना राणावत,दिव्या दत्ता, फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, गीतकार प्रसून जोशी, गायक अनूप जलोटा, अभिनेता डैनी डोंगजप्पा जैसे नाम शामिल हैं। भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के स्वायत्तशासी संस्थान के रूप में काम करता है, जिसे एक सोसायटी के माध्यम से चलाया जाता है। इसी सोसायटी के सदस्यों से चयनित सदस्य ही शासी परिषद यानि गवर्निंग कौंसिल में चुने जाते हैं, इसमें संस्थान के सभी नीतिगत निर्णय लिए जाते हैं।


– प्रो. संजय द्वेिवेदी
Prof. Sanjay Dwivedi

महानिदेशक

Director General

भारतीय जन संचार संस्थान,

Indian Institute of Mass Communication,

अरुणा आसफ अली मार्ग, जे.एन.यू. न्यू केैम्पस, नई दिल्ली.

Aruna Asaf Ali Marg, New JNU Campus, New Delhi-110067.

मोबाइल (Mob.) 09893598888