1

प्रो.चन्द्रकुमार जैन आरटीआई केस स्टडी पैनल में शामिल

———————————–
राजनांदगांव। सूचना के अधिकार पर सतत रचनात्मक और सकारात्मक लेखन और मार्गदर्शन कर रहे आरटीआई स्टेट रिसोर्स पर्सन और सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण से सम्मानित दिग्विजय कालेज के प्रोफ़ेसर डॉ.चन्द्रकुमार जैन आरटीआई केस स्टडी पैनल में शामिल किये गए हैं। केन्द्रीय कार्मिक,जन शिकायत निवारण तथा पेंशन मंत्रालय के मार्गदर्शन में सूचना का अधिकार अधिनियम पर ऑन लाइन ओसीसी प्रमाण पत्र प्राप्त डॉ.जैन आरटीआई ट्रेनिंग प्रोग्राम और प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों से सघन रूप से जुड़े रहकर अधिनियम की महत्ता व उपयोगिता को जन-मन तक पहुँचाने में अहम भूमिका का निर्वहन करते रहे हैं। बहरहाल, राष्ट्रीय  स्तर के स्वयंसेवी सर्वेक्षण में डॉ.जैन व्यक्तिगत ज़मीनी अध्ययन के आधार पर आरटीआई की पहुँच और प्रभाव की जानकारी के साथ-साथ अपने सुझाव भी साझा करेंगे। पैनल में शामिल डॉ.जैन प्रदेश के एकमात्र रिसोर्स पर्सन हैं। इष्ट मित्रों ने उन्हें इस चयन और योगदान के लिए बधाई दी है। 
————————————————