1

पब्लिक लाईब्रेरीज स्टेट अफैयर से युनियन लिस्ट मे शामिल होना चाहिएः डॉ.दीपक

कोटा.। ए.के.एस एजुकेशन द्वारा विश्व स्तर पर पुस्तकालयाध्यक्षों की समस्याओं पर चर्चा एवं समुचित निदान हेतु ग्लोबल लाईब्रेरीयन कॉनक्लेव का आयोजन किया जिसमे से भारत से इनेली साउथ एशिया मेंटर डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष को बतौर पेनेलिस्ट आमंत्रित किया गया जिसकी थीम थी “ कॉनकरंट चेलेंजेज फेस्ड बॉय लाईब्रेरीयंस एण्ड सोल्युशन देयर ऑफ” । इनके साथ अन्य देशों से ट्रेलोक्या भुषण बिसवल , आलोकनन्दा एवं मिस सीगी ज्योर्ज भी पेनल डीस्कशन मे आमंत्रित किये गये । इस पेनेल डीसकशन को दीनेश कामरा , सी.ई.ओ., ए.के.एस एज्युकेशन एकेडमी ने मोडरेट किया । इसमे 110 देश , 6 महाद्वीपों से सेकडो की तादद मे पुस्तकालयाध्यक्षो ने हिस्सा लिया ।

बतौर पेलेलिस्ट डा.दीपक ने कहा कि – जब तक पब्लिक लाईब्रेरीज स्टेट अफैयर से युनियन लिस्ट मे शामिल नही कि जायेंगी तब तक पब्लिक लाईब्रेरीज का समुचित विकास संभव नही क्योंकि अभी तक जिन स्टेट्स मे लाईब्रेरी लेजिस्लेशन पारित हुआ है उनमे से 6 स्टेटस केवल ऐसे है जिनमे लाईब्रेरी सेस की व्यवस्था है । सभी स्टेटस मे पब्लिक लाईब्रेरीज की भिन्न – भिन्न व्यवस्थाएँ हैं ।