1

रामायण और महाभारत एक बार फिर

रामानंद सागर की ‘रामायण’ और बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ को। ‘रामायण’ टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ रही है तो वहीं ‘महाभारत’ भी पीछे नहीं है। ऐसे में ‘महाभारत’ को अब ‘कलर्स’ टीवी पर दिखाया जाएगा।

इस चैनल पर ‘महाभारत’ का प्रसारण 4 मई से रोजाना शाम 7 बजे से 9 बजे तक यानी 2 घंटे प्रसारित किया जाएगा। रविवार को ‘कलर्स’ टीवी ने ट्वीट कर कहा, ‘तैयार हो जाइए एक बार फिर देखने के लिए महाभारत की अनोखी कहानी, कल से हर दिन शाम 7 बजे सिर्फ़ कलर्स पर।’

रामानंद सागर की ‘रामायण’ का प्रसारण अब ‘स्टार प्लस’ पर होने जा रहा है। इसकी जानकारी चैनल ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। चैनल की ओर से किये गये ट्वीट के अनुसार ‘रामायण’ का प्रसारण 4 मई शाम 7.30 बजे से शुरू हो रहा है- ‘अयोध्या के वासी, पुरुषों में सर्वोत्तम, सबके प्रिय मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कहानी रामायण 4 मई से, सोमवार से रविवार शाम 7.30 बजे स्टारप्लस पर।’