बाबा रामदेव और बिग बाजार का गठजोड़
बाबा रामदेव के पातंजली आयुर्वेद ने फ्यूचर ग्रुप से हाथ मिला लिया है। इसके साथ ही अब बाबा रामदेव के सभी प्रोडक्ट बीग बाजार में भी उपलब्ध होंगे। इस डील के पीछे दोनों ने एक ही कारण बताते हुए कहा कि उनका उद्देश्य स्वदेशी प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना है।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि हमें एक स्वदेशी रिटेल चेन की तलाश थी, हमको लगा कि हिन्दूस्तान में इस वक्त किशोर बियाणी जी रिटेल के शहंशाह है। हम लोगों को विदेशी प्रोडक्ट खरीदने के लिए मना नहीं करते लेकिन हम चाहते हैं कि स्वदेशी प्रोडक्ट भी उतने ही पॉप्यूलर हों।
इसके साथ ही बाबा रामदेव ने कहा कि हम जल्द ही स्वदेशी नूडल्स भी बाजार में उतारेंगे। यह नूडल्स इस महीने के अंत तक पूरे देश में उपलब्ध हो जाएगा जो महज 15 रुपये की कीमत पर मिलेगा।
वहीं फ्यूचर ग्रुप के किशोर बियाणी ने कहा कि हमने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाया है।