1

पुनरुत्थान विद्यापीठ, अहमदाबाद को तुरंत आवश्यकता है

अहमदाबाद। पुनरुत्थान विद्यापीठ का ज्ञानसागर महाप्रकल्प जिसमे १००० ग्रंथोका एक साथ निर्माण एवं प्रकाशन किया जा रहा हैं l महाप्रकल्प का कार्य तेज गति से शुरु हुआ है। उसने गति पकड ली है । अब तक दो सौ पुस्तिकों की निश्र्चिति होकर प्रैस में उन पर कार्य शुरू हो गया हैं।

१. अनेक पुस्तक अनुवाद के लिये तैयार हैं । इनके लिये गुजराती, मराठी, कन्नड, उडिया और तमिल भाषा से हिन्दी में अनुवाद कर सकें ऐसे अनुवादकों की आवश्यकता है ।

२. इसी प्रकार से मुद्रित शोधन (प्रुफ रीडींग) करने वालों की भी आवश्यकता है।

3. रेखाचित्र और रंगीन चित्र बनानेवाले चित्रकारोंकी आवश्यकता है। रंगीन चित्रों का काम बडा है । एक हजार चित्र बनाने हैं । अतः ऐसा बड़ा काम कर सकें ऐसे चित्रकारों की आवश्यकता है।

संपूर्ण भारत और विदेशसेभी आप काम कर सकते है l उचित मानधन दिया जाएगा I ऐसे सभी लोग निम्नलिखित पते पर व्हॉटसअप, ई-मेल, डाक अथवा दूरभाष से शीघ्र ही संपर्क करें तथा आवेदन भेजें ।

ज्ञानसागर महाप्रकल्प
*पुनरुत्थान विद्यापीठ,
१९/बी, गवर्मेन्ट सर्वण्ट्स सोसायटी,
फुटबॉल ग्राउण्ड के सामने, कांकरिया,
अहमदाबाद-३८००२२ गुजरात राज्य

*मोबाईल एवं व्हॉटसअप : तुषार नेने ९४५४८९५८०५*

ई-मेल : [email protected]

संकेतस्थल को भेंट दिजीए
www.punarutthan.org