1

पश्चिम रेलवे के स्‍टेशनों पर दो विशेष ट्रेनों के समय में संशोधन

मुंबई। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दो विशेष ट्रेनों ट्रेन सं. 02413 मडगाँव-हजरत निजामुद्दीन विशेष ट्रेन तथा ट्रेन सं. 02431 तिरुवनंतपुरम – नई दिल्‍ली विशेष ट्रेन के पश्चिम रेलवे के स्‍टेशनों पर आगमन और प्रस्थान के समय में संशोधन करने निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन सं. 02413 मडगाँव-हजरत निजामुद्दीन विशेष ट्रेन अब वसई रोड स्‍टेशन पर 20.00 बजे के बजाय 19.40 बजे पहुँचेगी और 20.05 बजे के बजाय 19.45 बजे रवाना होगी। इसके फलस्‍वरूप, यह विशेष ट्रेन अब सूरत स्‍टेशन पर 22.55 बजे के बजाय 22.25 बजे पहुँचेगी और 22.58 बजे की बजाय 22.28 बजे रवाना होगी। यह विशेष ट्रेन अब वडोदरा स्‍टेशन पर 00.36 बजे के बजाय 00.06 बजे पहुँचेगी और 00.56 बजे के बजाय 00.26 बजे रवाना होगी। ये परिवर्तन 8 नवम्‍बर, 2020 को छूटी इस ट्रेन के फेरे से प्रभावी होंगे।

ट्रेन सं. 02431 तिरुवनंतपुरम-नई दिल्‍ली विशेष ट्रेन का अब एक अतिरिक्‍त ठहराव वसई रोड स्‍टेशन पर प्रदान किया गया है, जहाँ यह ट्रेन 19.40 बजे पहुँचेगी और 19.45 रवाना होगी। इसके फलस्‍वरूप, यह विशेष ट्रेन अब वडोदरा स्‍टेशन पर 00.36 बजे के बजाय 00.06 बजे पहुँचेगी और 00.56 बजे के बजाय 00.26 बजे रवाना होगी। ये परिवर्तन 10 नवम्‍बर, 2020 को छूटी इस ट्रेन के फेरे से प्रभावी होंगे। हालांकि, मध्यवर्ती स्टेशनों पर समय में बदलाव होने के बावजूद ये ट्रेनें अपने गंतव्‍य स्टेशनों पर पहले की तरह ही अपने निर्धारित समय पर पहुँचेगी।