1

20 रु.ज्यादा देकर रेल यात्रा में दस लाख का बीमा करवाएँ

रेल टिकट के साथ 20 रुपए का अतिरिक्त भुगतान कर यात्री 10 लाख रुपए की दुर्घटना बीमा का लाभ ले सकते हैं। इस योजना को ‘रिजर्वेशन लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान’ का नाम दिया गया है।

इसकी पूरी जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) को दी गई है। फिलहाल इस योजना का लाभ सिर्फ इंटरनेट से टिकट कटाने वाले यात्रियों को ही मिलेगा। एक अगस्त से ये योजना देशभर में लागू हो जाएगी।

आरक्षित टिकट पर मिलेगा लाभ

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग कराते समय इस योजना का विकल्प दिया जाएगा। यात्रियों की इच्छा है कि वे इस योजना में शामिल होते हैं या नहीं। इस योजना में वही यात्री शामिल हो सकते हैं जो किसी भी श्रेणी में आरक्षित टिकट लेंगे। इसके लिए यात्रियों को वन टाइम प्रीमियम के रूप में 20 रुपए देने होंगे।

पांच से दस लाख का बीमा

योजना के तहत आरक्षित टिकट लेने वाले यात्रियों की दुर्घटना में मौत होने पर उनके परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। स्थायी रूप से अपंग यात्री को 7.5 लाख रुपए व आंशिक रूप से अपंग यात्री को पांच लाख रुपए मुआवजा के तौर पर मिलेगा। मालूम हो कि भारतीय रेल से प्रतिदिन 1.3 करोड़ यात्री सफर करते हैं।