1

दूरदर्शन पर संस्कृत समाचारों का प्रसाररण 28 जून से

दूरदर्शन संस्कृत में एक साप्ताहिक समाचार कार्यक्रम शुरू करेगा। यह कार्यक्रम 28 जून से प्रसारित होगा। बता दें कि इसी दिन बैंकाक में ‘विश्व संस्कृत सम्मेलन’ भी शुरू हो रहा है।

प्रसार भारती के अध्यक्ष ए. सूर्य प्रकाश ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा, ‘डीडी न्यूज 28 जून, रविवार दोपहर 12 बजे से संस्कृत में आधे घंटे की समाचार पत्रिका शुरू कर रहा है और इसी दिन बैंकाक में विश्व संस्कृत सम्मेलन शुरू हो रहा है।’

अधिकारियों ने कहा कि संस्कृत में समाचार कार्यक्रम के बारे में एक वर्ग के दर्शकों मांग कर रहे थे और डीडी न्यूज के सार्वजनिक प्रसारक होने के मद्देनजर वह इस मांग को पूरा करना चाहता है और इस वर्ग के दर्शकों को आकर्षित करने के लिए वह कार्यक्रम पेश कर रहा है। चैनल पहले ही शाम छह बजकर 55 मिनट पर प्रतिदिन पांच मिनट का संस्कृत समाचार बुलेटिन प्रसारित कर रहा है।

 इन कार्यक्रमों में संस्कृत में समाचार, रिपोर्ट, फीचर और परिचर्चा शामिल होंगे और कार्यक्रमों को मिली प्रतिक्रिया के आधार पर सार्वजनिक प्रसारक भविष्य की कार्ययोजना पर विचार करेगा।