स्कैम तीन में सहारा इंडिया के सुब्रत राय की कहानी

निर्देशक हंसल मेहता की चर्चित सीरीज ‘स्कैम’ के दो सुपर हिट सीजन के बाद अब तीसरे सीजन की घोषणा हो गई है। ‘स्कैम’ के तीसरे सीजन में सहारा परिवार के अगुआ रहे सुब्रत रॉय की कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस वेब सीरीज का नाम ‘स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ होगा।

वैसे सीरीज का पहला प्रोमो सामने आ गया है। हंसल मेहता ने शो का पहला प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

उल्लेखनीय है कि  हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम’ के दोनों सीजन ‘स्कैम 1992’ और ‘स्कैम 2003’ पहले ही आ चुके हैं।

निर्देशक हंसल मेहता ने ‘स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ की अनाउंसमेंट करते हुए पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘Sc3m वापस आ गया है! स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा, जल्द ही @sonylivindia पर आ रहा है #Scam2010OnSonyLIV’