1

शेष नारायण सिंह को लील गया कोरोना

वरिष्ठ पत्रकार, कॉलमिस्ट और देश-विदेश के राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर गहरी पकड़ रखने वाले शेष नारायण सिंह का कोरोनावायरस (कोविड-19) की चपेट में आकर निधन हो गया है। शेष नारायण सिंह कई दिनों से कोविड-19 से जूझ रहे थे और उन्हें ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान शेष नारायण सिंह को प्लाज्मा भी दिया गया, लेकिन शुक्रवार को वह जिंदगी की ‘जंग’ हार गए और उनका निधन हो गया।

शेष नारायण सिंह मूलत: सुल्तानपुर के रहने वाले थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम हस्तियों ने दिवंगत आत्मा को सद्गति और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

वरिष्ठ पत्रकार शंभूनाथ शुक्ल ने शेष नारायण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि विद्वान पत्रकार श्री शेषनारायण सिंह का जाना स्तब्ध कर गया। वे हमारी पीढ़ी के सर्वाधिक विज्ञ पत्रकार थे।