1

बीमार बच्चे के लिए ‘प्रभु’ बने देवदूत

इलाहाबाद. ट्रेन में बच्चे की तबियत बिगड़ने पर एक महिला ने रेल मंत्री को ट्वीट कर मदद मांगी। रेल मंत्री ने तुरंत इस पर एक्शन लिया। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के इलाहाबाद स्टेशन पर पहुंचते ही डॉक्टरों की एक टीम भेजी और बच्चे का इलाज किया।

क्या था पूरा मामला?

– पवन एक्सप्रेस के एसी कोच में गुरुवार को जयश्री नाम की महिला अपने चार साल के बेटे के साथ मुंबई से बलिया जा रही थी।
– जबलपुर के पास उसके बेटे की तबियत अचानक खराब हो गई।
– जयश्री ने इसकी सूचना रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्विटर के जरिए दी।

डॉक्टर की टीम हो गई थी सतर्क
– ट्वीट मिलने के बाद रेल मंत्री ने संबंधित जोन के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
– ट्रेन इलाहाबाद आ रही थी, इसलिए यहां डॉक्टरों की टीम पहले ही सक्रिय हो गई।
– जब ट्रेन जंक्शन पर पहुंची तो बच्चे को दवा दी गई।

मदद मिलने पर जताई खुशी
– जयश्री ने बेटे का समय पर इलाज होने पर खुशी जताई।
– उसने कहा कि हमें उम्मीद थी कि ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले रेल मंत्री मदद जरूर करेंगे।
– ऐसे सिस्टम से जनता को काफी फायदा हो रहा है।

साभार-दैनिक भास्कर से