‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने पूरे किये १८०० एपिसोड
धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने १८०० वाँ एपिसोड पूरा किया । यह पहला एक मात्र हास्य धारावाहिक है जिसने हमेशा साफ़ सुथरे तरीके से और सामजिक मुद्दे को हँसी की चासनी में लपेट कर परोसा है । यह एक ऐसा हास्य धारावाहिक है जिसमे अभिताभ बच्चन , शाहरुख़ खान, सलमान खान, करीना कपूर, ह्रितिक रोशन, रणबीर कपूर, ऋषि कपूर, नीतू कपूर, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन , अजय देवगन ,दीपिका पादुकोण जैसे जाने माने कलाकार तारक मेहता में अपनी फिल्म के प्रचार के लिए आते हैं। हाल ही में तारक मेहता के सेट पर आये अभिनेता स
इसपर शो के निर्माता असित कुमार मोदी का कहना है कि ” आज हमने १८०० एपिसोड पूरे किये इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है। दर्शकों का शुक्रिया करना चाहूंगा की वो हमे इतना प्यार देते है , बस आप इसी तरह हमारा मनोबल बढ़ाते रहे और हम आपका मनोरंजन करते रहेंगे । “