1

एक मतदाता के लिए चुनाव आयोग की पूरी टीम दिन भर पैदल चलेगी

अरूणाचल में चीन से लगे सीमावर्ती इलाके के एक मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों को पूरे दिन पैदल चलना होगा। इस केंद्र में महज एक वोटर सोकेला कायंग हैं। वो अपने बच्चों के साथ जिला मुख्यालय हायूलियांग से 39 किमी दूर मालोगाम में रहती हैं। यह इलाका हायूलियांग विधानसभा क्षेत्र में है।

2014 के लोकसभा चुनाव में यहां दो वोटर थे, कयांग और उनके पति। लेकिन कयांग के पति ने अपना नाम दूसरे मतदाता केंद्र पर स्थानांतरित करा लिया। उप-मुख्य चुनाव अधिकारी लिकेन कोयू ने बताया कि चुनाव टीम को मालोगाम जाने के लिए पूरे दिन पैदल चलना होगा। पूरे दि न पैदल चलने के बाद उनको पूरे दिन मतदान केंद्र में भी रहना होगा। इसका कारण ये है कि सोकेला पता नहीं अपना वोट देने कब मतदान केंद्र जाएंगी। राज्य के सात एसे मतदान केंद्र हैं जहां वोटरों की तादाद 10 से कम है।