1

लोकसभा में सुषमा स्वराज के मुरीद हुए ‘आप’ के सांसद

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को संसद में बुधवार को विपक्षी सांसदों की ओर से प्रशंसा सुनने को मिली। लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने स्‍वराज की उनके कामकाज को लेकर तारीफ की। आप सांसद भगवंत मान ने प्रश्‍न काल में कहा कि, ‘मैं सुषमा स्‍वराज जी को धन्‍यवाद कहना चाहता हूं। विदेशों में रह रहे हमारे लोगों को बचाने के लिए शानदार काम कर रही हैं। हाल ही में मेरे संसदीय क्षेत्र के 13 लोग सऊदी अरब में बंधक बना लिए गए थे। मैं विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने गया और उन्‍होंने तुरंत कार्रवाई की। नतीजा यह रहा कि ये सभी और आठ अन्‍य को बचा लिया गया। साथ ही सुरक्षित लाया गया।’

आप के अन्‍य सांसद धर्मवीर गांधी ने भी विदेश मंत्री की तारीफ की। उन्‍होंने कहा, ‘मैं कोई सवाल नहीं पुछुंगा। मैं केवल संसद में मंत्री को धन्‍यवाद देने के लिए खड़ा हुआ हूं। जब भी जरूरत हुई उन्‍होंने हमारी मदद की। उन्‍होंने पंजाब के लोगों के लिए काफी काम किया है।’ बीजू जनता दल के नेता बैजयंत पांडा ने भी स्‍वराज की तारीफ में कहा, ‘एक मंत्री के रूप में उनका रेस्‍पॉन्‍स कमाल का है।’ निर्दलीय सांसद पप्‍पू यादव ने विदेश मंत्री द्वारा हिंदी में जवाब देने की प्रशंसा की। इस पर लोकसभा स्‍पीकर सुमित्रा महाजन ने भी आश्‍चर्य जताया। उन्‍होंने कहा,’कोई सवाल नहीं केवल धन्‍यवाद।’ वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने सभी सदस्‍यों का प्रोत्‍साहन के लिए आभार जताया।