1

नई शिक्षा नीति के लिए हिन्दी में हिन्दी के लिए सुझाव भेजें

लिंक में नई शिक्षा नीति में भारतीय भाषाओं व संस्कृति से संबंधित सुझाव दिए इस लिंक पर दिए गए हैं। http://vhindi.in/forums/topic/नई-शिक्षा-नीति-में-भारतीय/

भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा नई शिक्षा नीति – 2016 का मसौदा प्रस्तुत करते हुए नागरिकों से इस संबंध में 31 जुलाई 2016 तक सुझाव माँगे गए हैं। अत: सभी भारतीय-भाषा प्रेमियों से अनुरोध है कि वे भारतीय भाषा संस्कृति के उन्नयन की दृष्टि से अपने सुझाव भेजें।

यदि आप उपरोक्त सुझावों से सहमत हैं तो इन्हे यथावत अथवा अपने विचारानुसार संशोधन कर के या फिर मूल रूप से अपने सुझावों को ई मेल – [email protected] पर अपने नाम से और अपनी ई मेल आई डी से अपने सुझाव भेज कर राष्ट्रहित में अपना सहयोग प्रदान करें। जो लोग डाक द्वारा अपने सुझाव देना चाहते हैं वे डाक द्वारा भी यथासमय अपने सुझाव भेज सकते हैं।