1

ट्विटर पर नई सुविधा

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने सीधे संदेश भेजने की नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत ट्विटर पर मौजूद उन लोगों के संदेश भी पा सकते हैं जिन्हें आप फॉलो भी न कर रहे हों। इससे पहले ट्विटर पर किसी का संदेश प्राप्त करने के लिए उसे फॉलो करना होता था। ट्विटर ने इस नई सुविधा का 2013 में पहली बार कुछ लोगों के साथ परीक्षण किया था, लेकिन तब इसे सार्वजनिक नहीं किया गया था। वेबसाइट 'टेकक्रंच' की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने इस सुविधा को अब सभी के लिए शुरू कर दिया है।
 
 नए बदलाव के तहत ट्विटर ने संदेश आदान-प्रदान करने के अपने नियमों में भी कई बदलाव किए हैं। अब सीधे मिलने वाले मैसेज का जवाब भी आप सीधे दे सकते हैं भले ही संदेश भेजने वाला आपको फॉलो न करता हो।
 
ट्विटर अपनी इस नई सुविधा को अपने सभी यूजर्स तक पहुंचाने के लिए एंड्रॉयड पर चलने वाले तथा सभी स्मार्टफोन एवं आईफोन पर प्रोफाइल पेज में डाइरेक्ट मैसेज का एक बटन पेश करेगी।  दूसरी ओर 'रिसीव डायरेक्ट मैसेज फ्रॉम एनीवन' विकल्प को ऑन करने के बाद यदि उपयोगकर्ता को स्पैम या गड़बड़ संदेश मिलने लगते हैं तो वे उन्हें ब्लॉक भी कर सकते हैं।