1

इंदौर एवं पुणे के बीच वाया वसई रोड गाड़ी चलेगी

मुंबई। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर एवं पुणे के बीच वाया वसई रोड एक और सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन सं. 02944/ 02943 सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन इंदौर एवं पुणे के बीच सप्‍ताह में तीन दिन चलेगी। यह ट्रेन 5 नवम्‍बर, 2020 से अगली सूचना मिलने तक जारी रहेगी। ट्रेन सं. 02944 इंदौर-पुणे विशेष ट्रेन प्रत्‍येक रविवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को इंदौर से 14.35 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 08.05 बजे पुणे पहुँचेगी। यह ट्रेन 5 नवम्‍बर, 2020 से चलेगी।

इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02943 पुणे-इंदौर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार, शुक्रवार एवं शनिवार को पुणे से 15.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन 08.30 बजे इंदौर पहुँचेगी। यह ट्रेन 6 नवम्‍बर, 2020 से चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में देवास, उज्‍जैन जं., नागदा जं., रतलाम, मेघनगर, दाहोद, गोधरा जं., वडोदरा जं., सूरत, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्‍याण जं., कर्जत, लोनावला एवं चिंचवड स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्‍बे होंगे।

पश्चिम रेलवे द्वारा तकनीकी वजहों के कारण एक और महत्‍वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि ट्रेन सं. 09313/ 09314 इंदौर-राजेन्‍द्र नगर-इंदौर तथा 09321/09322 इंदौर-राजेन्‍द्र नगर-इंदौर विशेष ट्रेन पटना जं. पर ही शॉर्ट टर्मिनेट एवं शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। इस ट्रेन के टर्मिनल में परिवर्तन नीचे दी गई तारीखों से लागू होगा। :- 2 नवम्‍बर, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 09313; 4 नवम्‍बर, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 09314; 7 नवम्‍बर, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 09321 तथा 9 नवम्‍बर, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 09322. टर्मिनल में परिवर्तन के कारण ट्रेन सं. 09313 एवं 09321 पटना जं. पर 16.55 बजे आयेगी तथा ट्रेन सं. 09314 एवं 09322 पटना जं. से 11.10 बजे प्रस्‍थान करेगी।

ट्रेन सं. 02944 की बुकिंग 1 नवम्‍बर, 2020 से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।