1

बाबा रामदेव के जी का जंजाल बना रजनीगंधा वाला ये फोटो

25 और 26 नवम्बर को दिल्ली में टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप के टाइम्स लिटफेस्ट यानी लिटरेचर फेस्टिवल में बाबा रामदेव का रजनीगंधा के विज्ञापन के साथ फोटो उनके जी का जंजाल बन गया है।

अगर आप इस खबर के साथ लगा ये फोटो देखेंगे तो आपको तस्वीर साफ हो जाएगी। बाबा टाइम्स लिटफेस्ट के मंच से लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं और उनके ठीक पीछे के परदे पर नजर आ रहा है पानमसाला रजनीगंधा का बड़ा सा एड, जिसकी टैग लाइन है- कदमों में दुनिया। जाहिर था मीडिया का इवेंट था और बड़ा ही प्रतिष्ठित मीडिया कंपनी का, इतनी हस्तियां आईं थीं, तो बाबा को सम्मान ही महसूस हुआ लेकिन एक बंदे की ट्वीट ने बाबा का मन खिन्न कर दिया।

उस बंदे की ट्वीट पढने से पहले जानिए कि बाबा ने अपनी ट्विटर वॉल पर जब ये फोटो लगाया तो साथ में क्या लिखा था, बाबा ने लिखा था– “When people talk about saving dogs, donkeys & tigers, it’s seen as a humanitarian work but when someone wants to save cows, why is he called communal?”

बाबा की बात में तो दम था लेकिन एक बंदे गिरीश चंद्र खुल्बे ने इसके जवाब में एक ट्वीट कर दिया। वो ट्वीट भी पढ़िए- ‘बाबा जी, बातें तो बड़ी अच्छी कर लेते हो! ज़रा अपने पीछे देखो आप खुलेआम पान मसाले का प्रचार कर रहे हो…आपको पान मसाले वाला प्रणाम।’

इस ट्वीट से बाबा को लगा कि बात तो सही है, कल को मीडिया भले ही ना इश्यू उठाए, उनके और उनके ब्रैंड के दुश्मन तो इस फोटो गलत इस्तेमाल कर ही सकते हैं तो बाबा ने उस बंदे को जवाब दिया