टाईम्स नॉउ को हिंदी पत्रकार चाहिए
‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) के न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ’ (Times Now) को नोएडा में कॉपी एडिटर/सीनियर कॉपी एडिटर (हिंदी) के दो पदों पर पत्रकारों की जरूरत है। चुने गए आवेदक ‘टाइम्स नाउ’ न्यूज चैनल का हिस्सा होंगे।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों को जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। आवेदकों को न्यूज के फील्ड में काम करने का कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए। आवेदकों की हिंदी पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए यानी हिंदी लिखना, बोलना व टाइप करना अच्छी तरह आना चाहिए। आवेदकों को नाइट शिफ्ट में काम करने के लिए भी तैयार होना चाहिए।
हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं पर अच्छी पकड़ रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदकों को अंग्रेजी न्यूज स्टोरीज को समझकर हिंदी में उनका अनुवाद करना होगा। यह पद डेस्क के लिए हैं, जहां पर काम करने के दौरान उन्हें न्यूज लिखने, संपादन करने और अनुवाद करने के साथ ही हिंदी में वॉइसओवर करने का काम भी करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार [email protected] पर अपना जीवनवृत्त भेज सकते हैं।