1

दो साल में आज पहली बार गौरव का भाव है

दो साल में आज पहली बार गौरव का भाव है। संसद में आज पहली बार लगा कि भाजपा नहीं बल्कि मैं खुद खड़ा होकर बोल रहा हूँ। आज देश के 80 करोड़ हिंदुओं की गर्जना भाजपा नेताओं के मुख से वाणीरूप में निकलती रही। दो साल के बाद मोदी जी ने फैसला लिया कि कांग्रेस सहित सभी को आक्रामक जवाब देंगे और यही हमसब की एकमात्र इच्छा थी। अनुराग ठाकुर ने ठीक वैसे ही जवाब दिए जो हर हिन्दू अपने दिल में सोचता है। इसके बाद स्मृति ईरानी ने तो पूरा क्रियाकर्म संपन्न कर दिया।

बिना किसी लॉग लपेट के ऐसे खुलासे हुए जिसे प्रोटोकॉल के नाम पर देश के सामने बोलना सही नहीं माना जाता पर आज सारे बंधन तोड़ दिए गए… वैसे भी दो साल की गलती को आज भाजपा ने सुधारने की ठान ली थी।

आज जिस तरह से कांग्रेस की खाल उधेड़ी गयी उसके बाद कांग्रेस कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रह गयी है। आज मुझे गर्व हो रहा है कि मैंने ऐसे ऐसे शेर और शेरनियों को वोट देकर इस बार भारत का शासन सौंपा है। सच्चे हिन्दू शेर चुनते हैं और देशद्रोही केजरी, मनमोहन, ओवैसी, नितीश, अखिलेश जैसे भेड़िये को चुनते हैं।

बिल पास हो या ना हो पर 80 करोड़ हिंदुओं का मान सम्मान ऐसे ही ऊँचा रहना चाहिए।