1

लब्ध प्रतिष्ठ कवि शिवचरण शिवा को श्रद्धांजलि

कोटा। लब्ध प्रतिष्ठ कवि शिवचरण शिवा को आज 5 अप्रैल को डिविजनल लाइब्रेरी कोटा के डॉ. एस. आर. रंगनाथन केन्द्रीय सभागार में नगर के साहित्यकारों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर दुर्गादान सिंह गौड़, मुकुट मणिराज, जितेंद्र निर्मोही, अंबिकादत्त, किशन वर्मा, प्रो. के.बी. भारतीय, रामकरण प्रभाती, आर.सी.आदित्य, गोरस प्रचण्ड, प्रेम शास्त्री, रामेश्वर शर्मा, विष्णु हरिहर ,चौथमल प्रजापत, सत्येंद्र वर्मा, विश्वामित्र दाधीच, रतन लाल वर्मा, निशा मुनि गौड , नारायण शर्मा, घासी लाल पंकज, रविंद्र बिकावत, दिलीप सिंह हरप्रीत, रोहित दाधीच, मुरलीधर गौड , भूपेंद्र राठौर, नंदसिंह पवार, चांदशेरी महेंद्र नेह, रामनारायण हलधर, प्रमोद मेघवाल, किशन वर्मा, योगीराज योगी, आर.सी. आदित्य एवं डॉ शशि जैन उपस्थित थे ।

उक्त साहित्यकार कोटा महानगर की लगभग सभी प्रतिनिधि संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं । इस श्रद्धांजलि सभा का संयोजन संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ दीपक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं से प्राप्त शोक संदेशो को डॉ दीपक द्वारा पढकर सुनाया गया ।

Dr. D. K. Shrivastava
INELI South Asia Mentor
IFLA WALL OF FAME ACHIEVER
Divisional Librarian and Head
Govt. Divisional Public Library Kota (Rajasthan)-324009
[email protected]
Cell No.+91 96947 83261