1

मुंबई के चंदनवाड़ी शवदाह गृह की तीन में से दो शवदाहिनी बंद

मुंबई। मरीन लाइंस स्थित चंदनवाड़ी इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की कुल तीन में से दो शवदाहिनी लंबे समय से बंद पड़ी हैं। मृतजनों के अंतिम संस्कार हेतु आए शोकाकुल लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बीजेपी के वरिष्ठ विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस भारी अव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की है।

महानगर पालिका को लिखे पत्र में विधायक लोढा ने कहा है कि मरीन लाइंस स्थित चंदनवाड़ी विद्युत शवदाह गृह की तीन में से एक शवदाहिनी मशीन पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से बंद पड़ी है। यह मशीन 23 मार्च 2014 से खराब है। दूसरी शवदाहिनी हाल ही में 17 मार्च 2015 से बंद पड़ गई है। जिसके बाद इस शवदाह गृह में केवल एक शवदाहिनी के भरोसे काम चल रहा है। जिससे अंतिम संस्कार के लिए लोगों को कभी कभी तो काफी लंबं समय तक इंतजार करना पड़ता है। महानगर पालिका में इस मामले के प्रभारी सहायक आयुक्त को लिखे पत्र में विधायक लोढ़ा ने पूछा है कि आखिर क्या कारण है कि इतने लंबे समय से बंद पड़ी शवदाहिनी फिर से चालू करने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी लिखा है कि मृत देहों एवं शोकाकुल परिजनों के अपमान के इस गंभीर विषय पर शीघ्र ध्यान दिया जाए। विधायक लोढ़ा ने इस महत्वपूर्ण मामले पर महानगर पालिका के आयुक्त को भी पत्र लिखकर तत्काल कारवाई करने की मांग की है।