1

संघ का राष्ट्रीय मुस्लिम मंच आईएस से बचाएगा मुस्लिम युवकों को

आई एस जैसे खतरे की देश को चुनौती’ से निपटने के लिए आरएसएस के राष्ट्रीय मुस्लिम राष्‍ट्रीय मंच ने एक एंटी-टेररिस्‍ट यूथ फ्रंट बनाया है। ताकि मुस्लिम युवकों के चरमपंथियों द्वारा बढ़ते ब्रेनवॉश को रोका जा सके। यह फ्रंट ऐसे क्षेत्रों में काम करेगा जहां कुछ मुस्लिम युवकों के IS की तरफ झुकने की खबरें आई हैं। फ्रंट का फोकस मुस्लिम युवकों पर ही रहेगी। मगर चूंकि इसे ज्‍यादातर सदस्‍य नमो सेना व अन्‍य ‘हिन्‍दू संगठनों’ से होंगे, इसलिए समूह में हिन्‍दुओं की ही अधिकता रहेगी।

संघ की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍य व वरिष्‍ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार इस मंच के मुख्‍य संरक्षक होंगे। यह फ्रंट कुमार जैसे संघ नेताओं की पहल से ही शुरू हुआ है। मंच के राष्‍ट्रीय संयोजक मोहम्‍मद अफजल ने द इंडियन एक्‍सप्रेस को बताया, ”IS भारत के लिए नई चुनौती है। कुछ मुस्लिम, खासकर दक्षिणी राज्‍यों के, IS की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। हम इस पर खास नजर रख रहे हैं।”

साभार इंडियन एक्सप्रेस से