1

यूनिवर्सिटी में भौंकने से कश्मीर नहीं मिलेगा

नई दिल्‍ली। जवाहरलाल नेहरू यू‍नीवर्सिटी (जेएनयू) में भारत विरोधी नारे लगाने वाले छात्रों से नाराज एक हैकर ग्रुप ने जेएनयू की सेंट्रल लाइब्रेरी की वेबसाइट को हैक कर लिया है। हैकर्स ने वहां एक संदेश भी छोड़ा है, जिसपर लिखा था कि, आपको लगता है कि आप महज जेएनयू परिसर में कश्मीर का मुद्दा उठाकर उसे हासिल कर लेंगे।

ब्लैक ड्रैगन नाम के ग्रुप ने इस वेबसाइट को हैक करने का दावा किया है। साथ ही उन्होंने संदेश छोड़ा है, ‘जैसा कि तुमने कहा कि “कश्मीर की आजादी तक जंग रहेगी-जंग रहेगी।” तुम्हें लगता है कि जेएनयू के कैंपस के अंदर भौंकने भर से कश्मीर तुम्हें मिल जाएगा। हैकर्स ने जिस नारे का जिक्र किया है, वो 9 फरवरी को यूनवर्सिटी कैंपस में हुए एक कार्यक्रम में छात्रों ने लगाया था।

lib.jnu.ac.in पर लॉग इन करने पर, वहां भारत का झंडा नजर आया, जिसके बैकग्राउंड में ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना चल रहा था। यूनीवर्सिटी के पुस्तकालय के अधिकारियों ने बताया, कामकाज का समय खत्म होने के बाद वेबसाइट हैक होने का पता चला।