उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती पटेल ने सतत विकास के लिए युवाओं को राजदूत बनाने का आह्वान किया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा वर्ष 2021 की सतत विकास रिपोर्ट (एसडीआर) का विमोचन किया गया और ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित लखनऊ सततता सभा के उपलक्ष्य में लखनऊ के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा इस पर परिचर्चा की गई। आयोजन का विषय था, “सतत विकास लक्ष्यों को लागू करना: पर्यावरण की सुरक्षा में विश्वविद्यालयों और नागरिक समाज की भूमिका”। इसका शुभारंभ आज लखनऊ के राजभवन में किया गया।
माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि उन्हें भारत के प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी की एक तरह की पहली ‘सततता विकास रिपोर्ट 2021’ के शुभारंभ को देखकर खुश हुई है और भविष्य के लिए, युवाओं को स्थिरता, हरित नवाचार और सामाजिक प्रभाव के महत्वपूर्ण राजदूत बनने के लिए सलाह देकर, विश्वविद्यालय सतत विकास के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वे युवाओं को जिम्मेदार और सामाजिक रूप से जागरूक नेताओं में बदलने के लिए एक मंच बन जाते हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि पहुँच के अंतर्गत आने वाले विश्वविद्यालयों में समाज के विभिन्न हितधारक हैं, समुदाय के साथ जुड़ने की उनकी क्षमता और उनके पास मौजूद बौद्धिक पूंजी, विश्वविद्यालय हमारे समाज का मार्गदर्शन करने में मदद कर सकते हैं और हमारे आसपास की दुनिया के लिए एक प्रभाव और परिवर्तन बनाने के लिए एक आदर्श के रूप में काम कर सकते हैं।
श्रीमती पटेल ने सामाजिक रूप से जागरूक बनने और इस दुनिया को आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर जगह बनाने के लिए हमारे भौतिक और सामाजिक पर्यावरण, और इस तरह हमारी धरती के भविष्य की रक्षा के लिए हमारी जिम्मेदारी को अपनाने के लिए सतत विकास लक्ष्यों की दृष्टि के लिए खुद को प्रतिबद्ध करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला। रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित 17 सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस प्रकार एक वैश्विक कीर्तिमान स्थापित करते हुए, कोविड़-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद भी जेजीयू अपने परिसर में एसडीजी को पूरी तरह से लागू करने और कार्यान्वित करने वाले पहले विश्वविद्यालयों में से एक बन गया है। ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी इस साल के सतत विकास लक्ष्यों को लागू करने वाला पहला विश्वविद्यालय है।
इस उपलक्ष्य पर बोलते हुए, प्रोफ़ेसर (डॉ) सी राज कुमार, संस्थापक कुलपति, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने कहा, “सततता विकास रिपोर्ट 2021 का उद्देश्य एक हरियाली युक्त और सामाजिक रूप से जागरूक परिसर का निर्माण करना और हमारी प्रगति के बारे में एक पारदर्शी और निष्पक्ष दृष्टिकोण रखना है। संयुक्त राष्ट्र एसडीजी के अनुपालन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। यह व्यापक मूल्यांकन, हमारी ऊर्जा और जल प्रबंधन प्रणालियों से लेकर सामुदायिक जुड़ाव पहल तक हमारी प्रक्रियाओं पर आयोजित किया गया था। जहां कोविड़-19 महामारी ने हमें चुनौतियों के साथ-साथ एसडीजी तक पहुंचने के अवसर भी प्रदान किए, वहीं जेजीयू ने अपने परिसर में एसडीजी को लागू करके एक स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण की दिशा में एक कदम बढ़ाया है। यूएन-एसडीजी को लागू करने का प्रयास करके, जेजीयू ने अन्य शैक्षणिक संस्थानों को भविष्यवादी, सामाजिक और पर्यावरणीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का रास्ता दिखाया है। पूर्व में भी, जेजीयू ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित उच्च शिक्षण संस्थानों की स्वच्छ कैंपस रैंकिंग में शीर्ष रैंकिंग हासिल करके पर्यावरण की रक्षा हेतु अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।
जेजीयू पर एसडीजी रिपोर्ट 2021 सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए टेरी, ट्रस्ट लीगल और मजार द्वारा एक नया आयाम बनाने के लिए उत्कृष्ट प्रयासों की परिणति है। इसमें विश्वविद्यालयों को ज्ञान सृजन, अनुसंधान, अनुभवात्मक शिक्षा, नवाचार और युवाओं के साथ व्यापक जुड़ाव के केंद्र में लाकर, भविष्य को बदलने और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का समाधान करने में मदद करने की क्षमता है। हमने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गतिविधियों को उत्तरोत्तर संचालित करके संयुक्त राष्ट्र-एसडीजी के महत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक उचित कदम उठाया है। मुझे यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि हाल ही में हमने भारतीय उद्योग परिसंघ के तत्वावधान में इंटरनेशनल ग्रीन बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स का एक नया अध्याय खोला है।”
संयुक्त राष्ट्र एसडीजी में सस्ती और स्थायी ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन से सामना, भूख मिटाना, शिक्षा, स्वास्थ्य और लैंगिक समानता शामिल है। एसडीजी के कार्यान्वयन के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए, जेजीयू अपने परिसर के एक स्वतंत्र मूल्यांकन में लगा हुआ है और संयुक्त राष्ट्र एसडीजी के अनुपालन में विश्वविद्यालय की प्रगति के बारे में पारदर्शी और निष्पक्ष दृष्टिकोण हासिल करने के लिए पहल कर रहा है। ऊर्जा और संसाधन संस्थान, ट्रस्ट लीगल (टेरी), एडवोकेट्स एंड कंसल्टेंट्स और मजार्स बिजनेस एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड सहित ईएएल क्षेत्रों के 12 मूल्यांकनकर्ताओं के एक समूह ने ऊर्जा की खपत से लेकर जल प्रबंधन प्रणालियों और सामुदायिक कार्य, प्रक्रियाओं के कठोर मूल्यांकन तक की पहल पर विश्वविद्यालय का साक्षात्कार लिया।
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने ग्रिड में अधिशेष बिजली का योगदान करके सौर ऊर्जा उत्पादन के साथ एक स्थायी मॉडल बनाया है। विश्वविद्यालय का लक्ष्य निम्न उत्सर्जन नीतियों की स्थापना और दीर्घकालिक संसाधन दक्षता और प्रबंधन योजनाओं को विकसित करके परिसर में अक्षय ऊर्जा उत्पादन में निवेश करना है। विश्वविद्यालय का लगभग 55% परिसर हरा-भरा है। विश्वविद्यालय के चारों ओर एक हरा-भरा क्षेत्र, पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में एक प्रमुख भूमिका निभाने के अलावा, क्षेत्र में विविक्त पदार्थ और गैसीय प्रदूषकों के प्रभाव को रोकने में मदद करता है। विश्वविद्यालय ने यह सुनिश्चित करने के लिए जिंदल स्कूल ऑफ एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी की भी स्थापना की है, कि यह जलवायु परिवर्तन और इसके प्रभाव से निपटने के लिए नवाचार और युवा नेतृत्व उत्पन्न करता है। यह पूरे विश्वविद्यालय में इस महत्वपूर्ण विषय पर पर्याप्त जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए अन्य स्कूलों में अंतःविषय शिक्षा भी प्रदान करता है।
श्री सुधीर मिश्रा, संस्थापक और प्रबंध भागीदार, ट्रस्ट लीगल, अधिवक्ता और सलाहकार, जो एसडीआर को प्रवर्तन में लाए जाने के लिए ज्ञान के प्रमुख भागीदार थे, ने इस स्वैच्छिक रिपोर्ट के जारी होने को भारत में जलवायु परिवर्तन आंदोलन के इतिहास का एक महत्वपूर्ण क्षण बताया। उनके अनुसार, सततता पर भारत में निजी विश्वविद्यालयों में से एक का यह एकल साहसिक कदम एक ऐतिहासिक बदलाव होगा क्योंकि कई परिसर यह दिखाने के लिए आशा के प्रतीक बन जाएंगे कि वे जल का संरक्षण कैसे करते हैं, कचरे का निपटान कैसे करते हैं, वे पेड़ों का पोषण कैसे करते हैं, कैसे वे अपने कार्बन फुट प्रिंट को कम करते हैं और वे स्थानीय समुदायों से कैसे जुड़ते हैं।
श्री मिश्रा ने कहा, “ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी पर सतत विकास रिपोर्ट 2021 भारत के नंबर एक निजी विश्वविद्यालय द्वारा अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी के हिस्से के रूप में प्रचारित एक अनूठी पहल है। हमें इस पहल पर काम करने में खुशी हो रही है क्योंकि विश्वविद्यालय ने रिपोर्ट तैयार करने में पूर्ण बौद्धिक स्वायत्तता, परिचालन स्वतंत्रता और संपादकीय स्वतंत्रता सुनिश्चित की है। टेरी, ट्रस्ट लीगल और मज़ार टीमों के सामूहिक योगदान ने एसडीजी लक्ष्यों और अन्य अनुपालन संबंधी मामलों के कार्यान्वयन के लिए जेजीयू की प्रतिबद्धता का व्यापक मूल्यांकन प्रदान किया। रिपोर्ट एक व्यापक 100-पेज का दस्तावेज़ है जो एसडीजी के हर प्रमुख पहलू और जेजीयू के शासन और कामकाज के साथ इसके संबंधों की पहचान करता है। जेजीयू के एसडीआर 2021 के शुभारंभ पर भारत के शिक्षा मंत्री और पर्यावरण मंत्री मौजूद थे, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ गया है।
इस अवसर पर श्री ब्रजेश सिंह, अध्यक्ष, आर्थर डी. लिटिल, भारत, प्रोफेसर (डॉ.) निशि पांडे, निदेशक, महिला विकास केंद्र और प्रोफेसर, लखनऊ विश्वविद्यालय, श्री सौरभ मिश्रा, प्रचार प्रमुख विद्या भारती पूर्वी, उत्तर प्रदेश, श्री बरनिक चित्रन मैत्रा, प्रबंध भागीदार और सीईओ, आर्थर डी. लिटिल इंडिया एंड साउथ एशिया, श्री माधवेंद्र सिंह, अखिल भारतीय महासचिव, एकल अभियान, और श्री सुधीर मिश्रा, संस्थापक और प्रबंध भागीदार, ट्रस्ट लीगल एडवोकेट्स और सलाहकार मौजूद थे। ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के लॉ एडमिशन के निदेशक प्रोफेसर आनंद पी मिश्रा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।