1

उत्तर प्रदेश में पत्रकार को जिंदा जलाया

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले एक पत्रकार की फेसबुक पर पोस्ट करने को लेकर जिंदा जला दिया गया। जागेंद्र ने समाजवादी पार्टी के विधायक राम मूर्ती के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिसके चलते उसे जिंदा ही जला दिया गया। जगेंद्र के परिवार ने दावा किया है कि उस पर एक पुलिस अधिकारी ने जलाया था। हालांकि जगेंद्र बचाने की कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल ले जाते समय ही उसने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि पत्रकार ने विधायक के खिलाफ अवैध खनन और जबरन जमीन हथियाने के बारे में लिखा था। जिससे विधायक काफी भड़क गया था। यहां तक की समाजवादी पार्टी विधायक ने जागेंद्र सिंह को झूठे आरोप में फंसाने की कोशिश भी की थी। चश्मदीदों ने कहा कि, पुलिस ने जागेंद्र सिंह की हत्या की है।
हालांकि पुलिस का कहना है कि सिंह ने आत्महत्या की है। शाहजहांपुर के एसपी ने कहा, "जागेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज था। हमने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन उसने आत्महत्या कर ली।"