विद्या भवन पॉलिटेक्निक खेलकूद प्रतियोगिताओं के परिणाम

उदयपुर। नवम्बर-विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित की जा रही खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन लम्बीकूद, डिस्क थ्रो, 400 मीटर रिले रेस, रस्साकसी, स्पून रेस, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में चिराग राजपूत, अमृतलाल सुथार व मुकेश माली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में चिराग राजपूत, अमृतलाल सुथार, मुकेश माली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डिस्क थ्रो (लड़कों ) में देवीलाल पंवार, भुवनेश भट्ट व पियूष पंजाबी ने क्रमशः  प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्क थ्रो (लड़कियों) में वृतिका व्यास, शिल्पी परिहार व दीप्ति सारस्वत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की स्पून रेस में मोनिका जोशी, डिंपल पिछोलिया तथा शिल्पी परिहार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

200 मीटर रिले रेस में सिविल विभाग, इलेक्ट्रिकल विभाग तथा इलेक्टोनिक्स विभाग की टीमों ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बीकूद (लड़कों) में भुवनेश भट्ट व रिजवान शेख ने प्रथम व द्वितीय तथा अमृतलाल सुथार व अरूण छीपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लम्बीकूद ( लड़कियों ) में वृतिका व्यास व मोनिका जोशी ने प्रथम व द्वितीय तथा शिल्पी परिहार व ज्योति चैहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की थ्री लेग रेस में जयोति चैहान व वैष्णवी प्रथम चारू बाबेल व शिक्षा दशोरा द्वितीय स्थान पर रहे। तृतीय स्थान पर वृतिका व्यास व मोनिका तथा संध्या व रेखा रहे।

रस्साकसी प्रतियोगिता में  इलेक्ट्रोनिक्स विभाग ने प्रथम तथा सिविल विभाग की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।लड़कियों की स्लो साईकिल रेस में वृतिका व्यास, ज्योति चैहान तथा मोनिका जोशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।                                           

.