पश्चिम रेलवे द्वारा 02 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

मुंबई। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर दो जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों फेरे बढ़ा दिये गए हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1. ट्रेन संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 12 अप्रैल, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 28 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

ट्रेन संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 13 अप्रैल, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 29 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

2. ट्रेन संख्‍या 09343 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 12 अप्रैल, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 28 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

ट्रेन संख्‍या 09344 पटना-डॉ अंबेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 13 अप्रैल, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 29 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

ट्रेन संख्या 09117 एवं 09343 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 11.04.2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।