1

जहाँ पढ़े कलाम, वहाँ की बिजली काट दी

देश के मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने कभी पढ़ाई का सफर जिस स्कूल से शुरू किया था, वहां कुछ दिनों से बिजली गुल हो गई है। चौंकाने वाला कारण है कि बिल नहीं भरे जाने के चलते बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी वहां की बिजली काट दी है।
तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थित स्कूल का नाम मंडपम पंचायत यूनियन मेडिकल स्कूल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 2 साल से बिजली का बिल नहीं भरा गया था और ये भार करीब 10 हजार रुपये तक पहुंच गया था। पहले ग्राम शिक्षा समिति बिल का भुगतान करती थी, लेकिन बाद में ये अधिकार स्कूल को सौंप दिया गया।

लेकिन कुछ समय बाद ही स्कूल प्रबंधन ने भुगतान करना बंद कर दिया। ग्राम समिति के अध्यक्ष का कहना है कि बिजली कंपनी से बात होने के बाद स्कूल को सिर्फ 5 दिन बिजली दिए जाने पर बातचीत बनी है।