युवा टीवी अब होगा बीजेपी टीवी
भाजपा द्वारा नितिन गडकरी के कार्यकाल में वर्ष 2009 में लॉन्च किए गए युवा टीवी का नाम बदलकर बीजेपी टीवी किया जाएगा। पार्टी इसके माध्यम से इसी साल बनाए गए 11 करोड़ सदस्यों से सीधा संवाद बनाने की तैयारी में है। फिलहाल यह ऑनलाइन ऑपरेट होगा। इसके बाद इसे टीवी चैनल्स में इसकी पहुंच बढ़ाई जाएगी।
भाजपा इसके लिए 11, अशोका रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में चार कमरों का एक स्टूडियो भी तैयार कर रही है, ताकि इसके प्रवक्ता वहीं से टीवी पर होने वाले बहसों (debates) में भाग ले सकें। पार्टी नेतृत्व ने इसके लिए सूचना तकनीकी सेल से जरूरी बदलाव करने और इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए सुझाव मांगे हैं।
इन दिनों युवा टीवी पर पार्टी के कार्यक्रमों का प्रसारण होता है। खास बात यह है कि लोकसभा चुनाव के बाद से युवा टीवी को प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग हिट कर रहे हैं। पार्टी की योजना इसकी संख्या में कई गुना वृद्घि करने की है।