1

ज़ी ने कलर्स को पछाड़ा

बीएआरसी  द्वारा जारी की गई 23वें हफ्ते (6 – 12 जून 2015) की हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों की रेटिंग में कलर्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जबकि इसके बाद स्टार प्लस का नंबर आया। वहीं जी टीवी ने इस दौरान सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की है।  टॉप नंबर का चैनल स्टार प्लस अपनी पिछले हफ्ते की रेटिंग से गिर गया। चैनल 395 मिलियन से घटकर 366 मिलयन रह गया।

वहीं नंबर दो के चैनल, कलर्स की रेटिंग में सबसे ज्यादा गिरावट आई है, जोकि 368 मिलियन से घटकर 328 मिलियन रह गया है।  दूसरी तरफ जी टीवी की रेटिंग में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली, जोकि 232 मिलियन से बढ़कर 237 मिलियन हो गई है।    नंबर चार पर स्थिर चैनल की रेटिंग में मामूली बढ़त आई है। यह बढ़त 230 मिलियन से बढ़कर 232 मिलियन है। सब टीवी की रेटिंग भी इस हफ्ते गिरी है। चैनल की रेटिंग मामूली गिरावट के साथ 187 मिलियन से घटकर 186 मिलियन रह गई है।