ज़ी मीडिया को चाहिए धारदार लेखक
देश के बड़े मीडिया समूहों में शुमार ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (ZMCL) से जुड़ने का युवाओं के पास बेहतर मौका है। दरअसल, ‘जी मीडिया’ को ऐसे कंटेंट राइटर्स की जरूरत है, जो एडिटोरियल टीम में काम कर सकें और ग्रुप की वेबसाइट्स के कंटेंट को धार दे सकें।
‘जी मीडिया’ की ओर से हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी और हरियाणवी भाषा में कंटेंट राइटर्स के पदों पर काम करने के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ये पद नोएडा के लिए हैं और आवेदकों को शून्य से पांच साल तक का अनुभव होना चाहिए।
इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार anchor@zeemedia.esselgroup.com पर अपना रिज्युमे भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए विज्ञापन को देख सकते हैं।