1

वनवासियों के चेहरों पर नए जीवन में प्रवेश की मुस्कान

रायगढ़ जिला महाराष्ट्र के मानगांव तालुका , हरवंडी गांव शांति निवास सेवाग्राम में भारत विकास संगम द्वारा आयोजित 31 आदिवासी जोड़ों का सामूहिक विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ. भारत विकास संगम (जो कि एक विचार मंच है और माननीय के एन गोविंदाचार्य जी के नेतृत्व में और आदरणीय बसवराज पाटिल जी, शेडम , आदरणीय संजय पटेल जी ( बापूजी) के प्रयासों से देश भर में कार्यरत है ) द्वारा ये विवाह समारोह आयोजित कर वनवासी जोडो़ं के जीवन को एक नई जिंदगी शुरुआत करने का आशीर्वाद दिया।

 

ये भी पढ़िये:

जब एक मृतक को हल्दी लगाते देखा तो जीवन बदल गया
संजय पटेल को आप गूगल पर नहीं खोज सकते
बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते पता चला कि असली समस्या कुछ और है
5 हजार रुपये में विवाह देखकर दंग रह गए मुंबई वाले
वनवासी परिवारों में खुशियों की सौगात दी भागवत परिवार ने

 

इस पूरे आयोजन की भूमिका से लेकर सफलता तक श्रीमती मंजूषा गोत्कर जी की इसमें प्रमुख भूमिका रहीा जिन्होंने मुंबई के सारे सुख साधन छोड़कर एक आदिवासी गांव में अपना ठिकाना बनाया और कई वर्षों के प्रयासों के बाद एक बड़ा कार्यक्रम आज तालुका में आयोजित किया जोकि बिना इनके करना नामुमकिन था।

इनके साथ समर्पित कार्यकर्ता अनिल जी ,अशोक जी, निमेष जी, विद्या ताई ,श्रीमती जया अलीमचंदानी जी ने उत्साहपूर्वक सहयोग देकर इस आयोजन को सफल बनाया।

समारोह में पूजनीय बापूजी (श्री संजय पटेल जी संरक्षक भारत विकास संगम ), विधायक श्री अनिकेत तटकरे जी , श्री वसंत सुतार जी (जनकल्याण कार्यकारी परिषद महामंत्री महाराष्ट्र राज्य), श्री उत्तम डंडेमें जी (हिंदू स्वाभिमान प्रतिष्ठान पुणे), श्री नंदकिशोर गोत्कर जी( रिटायर्ड आईआईटीएन सीनियर इंजीनियर ओएनजीसी) और क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
आज के कार्यक्रम की कुछ झलकियां आप लोगों के साथ साझा कर रहा हू