Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeअजब गज़बअदालत ने कहा स्वर्ण शताब्दी जप्त कर किसान अपने घर ले जाए

अदालत ने कहा स्वर्ण शताब्दी जप्त कर किसान अपने घर ले जाए

लुधियाना में जमीन अधिग्रहण का मुआवजा मांगने के लिए एक किसान को अदालत जाने के लिए मज़बूर होना पड़ा। लेकिन जब भारतीय रेलवे ने अदालत के आदेश को भी नहीं माना तो दूसरी सुनवाई में अदालत ने अमृतसर से नयी दिल्ली के बीच चलने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को ही किसान के नाम कर दिया। और उसे ट्रेन को घर ले जाने की इजाजत दे दी। लुधियाना के डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज जसपाल वर्मा ने ट्रेन संख्या 12030 को किसान के नाम कर दिया। हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक कोर्ट को ये फैसला सुनाने के िलए तब मज़बूर होना पड़ा जब इंडियन रेलवे पीड़ित किसान को एक करोड़ 5 लाख रुपये का बढ़ा हुआ मुअावजा नहीं दे पाया। अदालत ने स्टेशन मास्टर के दफ़्तर को भी जब्त करने के आदेश दिये।

अदालत के इस फैसले की वजह से ये ट्रेन लुधियाना जिले के कटाना गांव के रहने वाले किसान समपूरण सिंह की हो गई। लेकिन जैसा कि होना था किसान इस ट्रेन को अपने घर नहीं ले जा सका। हालांकि ट्रेन पर अपना कब्जा लेने के लिए जब किसान समपूरण सिंह अपने वकील के साथ स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने कोर्ट के आदेश पत्र को रेल ड्राइवर को भी सौंपा। इसके बाद रेलवे के सेक्शन इंजीनियर प्रदीप कुमार ने सुपरदारी के आधार पर ट्रेन को किसान के कब्जे में जाने से रोका। फिलहाल ये ट्रेन कोर्ट की संपति है।

ये मामला 2007 में लुधियाना-चंडीगढ़ रेलवे लाइन के निर्माण से जुड़ा है। अदालत ने लाइन के लिए अधिगृहित की ज़मीन का मुअावजा 25 लाख प्रति एकड़ से बढ़ाकर 50 लाख प्रति एकड़ कर दिया गया था। इस हिसाब से समपूरण का मुआवजा 1 करोड़ 47 लाख बनता था, लेकिन रेलवे ने उसे मात्र 42 लाख रुपये दिये। 2012 में इस मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई थी लेकिन फैसला आते आते 2015 आ गया था। रेलवे ने फिर भी इस रकम का भुगतान नहीं किया था। इसके बाद किसान अदालत के आदेश का पालन सुनिश्चित करवाने के लिए फिर से कोर्ट गया इसके बाद लुधियाना डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज ने ये फैसला सुनाया। कोर्ट के इस आदेश के बाद रेलवे के डिवीजनल मैनेजर अनुज प्रकाश ने कहा कि,’इस किसान को मुआवजे में दी जाने वाली रकम को लेकर कुछ विवाद था उसे सुलझाने की कोशिश की जा रही है।’ उन्होंने ये भी कहा कि अदालत के इस आदेश की समीक्षा कानून मंत्रालय कर रहा है।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार