Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिदादा माहुरकरः जिन्होंने रेल्वे में मजदूर आंदोलन को एक नई ऊँचाई दी

दादा माहुरकरः जिन्होंने रेल्वे में मजदूर आंदोलन को एक नई ऊँचाई दी

श्री जयवंतराव गुलाबराव माहुरकर का नाम आज देश के ट्रेड यूनियन संगठनों के शीर्षस्थ नेताओं में गिना जाता है। देश भर में दादा माहुरकर के नाम से लोकप्रिय रहे जयवंत भाई माहुरकर करीब 10 लाख रेल कर्मियों की आशा के केन्द्र थे। कर्मठता के मार्तण्ड तथा सेवाव्रत के सुधाकर श्री माहुरकर अपनी संकल्पशक्ति, दूरदृष्टि, प्रतिबद्धता, प्रत्युत्पन्नमति, निर्णय क्षमता, कर्म कौशल तथा छात्र जीवन से आज पर्यन्त सकारात्मक सोच के सद्गुणों तथा बेदाग कार्यशैली व बेबाक जीवन पद्धति के कारण आदर्श व्यक्तित्व के रूप में लोकमान्य हैं। रेल्वे के साधारण से कर्मचारी के लिए भी वे आधी रात को उठकर उसकी समस्या का निदान करते थे। किसी कर्मचारी की समस्या पारिवारिक हो या रेल्वे से जुड़ी हुई वह पूरे आत्मविश्वास से दादा माहुरकर के पास जाता था और समाधान पाकर प्रसन्नता से घर लौटता था। रेल्वे के बड़े से बड़े अधिकारी की भी हिम्मत नहीं होती थी कि वो दादा माहुरकर के तर्कों और बहस का मुकाबला कर सके। रेल्वे के नियमों और कानूनों की उनकी जानकारी ग़ज़ब की थी और इसके साथ ही उनकी स्मरण शक्ति भी।

दादा माहुरकर के दुखद निधन पर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल, मण्डल रेल प्रबंधक रतलाम श्री विपिन गुप्ता, अपर मण्डल रेल प्रबंधक के.के. सिन्हा ने शोक व्यक्त करते हुए इसे रेलकर्मचारियों व संगठन के लिये अपूरणीय क्षति बताया।

दादा माहुरकर द्वारा लिखित ‘गार्जियन’ नामक पुस्तक का विमोचन करते हुए तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा था कि दादा माहुरकर रेल कर्मचारियों के लिए श्रमिक नेता नहीं बल्कि उनके पिता व पालक जैसे हैं।

दादा माहुरकर ने आखरी दिन तक रेल कर्मचारियों के हित की लड़ाई लड़ी, लॉकडाउन में परेशान हुए रेलकर्मचारियों के लिये वरिष्ट अधिकारियों से चर्चा कर कर्मचारियों को राहत देने की बात कही।

ददा माहुरकर ने सन् 1953 में माधव कॉलिज उज्जैन से छात्र राजनीति में अपनी धाक जमाई और इसके साथ ही वे एक सुसंस्कृत अनुशासनप्रिय छात्र नेता के रूप में वे अपने गुरुजनों, सहपाठियों, साथियों में निरंतर लोकप्रिय बने रहे। अंग्रेजी साहित्य में एम.ए. अधूरा छोड़कर उन्होंने एम.ए. समाजशास्त्र में किया किन्तु शैक्षिक जगत से परिस्थितिवश मुंह मोड़कर वे रेलवे में गार्ड बन गए। यह था उनके लिए ब्लेसिंग इन डिजग़ाइस’। बाद में वे ट्रेड यूनियन से जुड़े तथा आज वे लाखों रेलकर्मियों की आशाओं के केन्द्र थे। दि. 16 मार्च 2005 को श्री माहुरकर के जन्मदिन पर उन्हें रेलवे राज्यमंत्री श्री नरेनभाई रथवा की उपस्थिति में वडोदरा में रेलकर्मियों ने रक्तदान कर तुला में तौला।

दि. 1 मई 2010 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री अशोक चव्हाण ने इन्हें 15 हजार रेलकर्मियों की उपस्थिति में ‘द्रोणाचार्य अवार्ड’ से सम्मानित किया तथा यह कहा कि यह सम्मान श्री माहुरकर को ट्रेड यूनियन नेता के लंबे सफर में रेले नहीं रोकने के लिए दिया जा रहा है। इस पुस्तक का विमोचन दि. 17 अप्रैल 2015 को केन्द्रीय रेलवे मंत्री माननीय श्री सुरेश प्रभु द्वारा अपराह्न में किया गया। श्री प्रभु ने अपने भाषण में श्री माहुरकर के यशस्वी कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें समस्त रेलकर्मियों का ‘रोल मॉडल निरुपित किया। वे रेल जगत् में दादा के नाम से मशहूर हैं।

इन्हें सन् 2000 में अमेरिकन बायोग्रेफिकल इंस्टीट्यूट नार्थ केरोलिना अमेरिका द्वारा ‘मेन ऑव द ईयर’अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी आत्मकथा ‘द गार्डियन : जे.जी. माहुरकर की संक्षिप्त जीवनी है। श्री जे.जी. माहुरकर के ज्येष्ठ सुपुत्र श्री उदय माहुरकर लोकप्रिय पत्रिका इंडिया टुडे में उप संपादक है तथा उनके द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जीवनी पर लिखी पुस्तक बहुचर्चित, बहुपठित एवं बहुप्रशंसित है।बड़ौदा के शाही गायकवाड़ परिवार, अभिनेता दिलीप कुमार, राजकुमार, राज बब्बर, अमिताभ बच्चन, माधवराव सिंधिया, पी.सी. सेठी, जस्टिस ए.जी. कुरैशी, डॉ. राजेन्द्र जैन, भगवती शर्मा आदि से उनकी घनिष्ठता रही। वे अपने पीछे पत्नी कामिनी, 3 पुत्र उदय, इन्द्रजीत व शतवीर सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।

उनका बड़े बेटे उदय माहुरकर एक राष्ट्रवादी लेखक होने के साथ ही इंडिया ़ टुडे समूह में वरिष्ठ उप संपादक के पद पर कार्यरत है। उदय माहुरकर ने प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर – मार्चिंग विद बिलियन्स और सेंटर स्टेज नाम से अंग्रेजी में पुस्तकें लिखी है।

image.png
( रमेश दीक्षित वरिष्ठ लेखक हैं व श्री माहुरकर के सहपाठी रहे हैं)

साभार – उज्जैन से प्रकाशित दैनिक अक्षर विश्व से

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार