आप यहाँ है :

उज्जैन के 10 व्यंग्यकारों का चयन अंतरराष्ट्रीय व्यंग्य संकलन पुस्तक में

व्यंग्य की उर्वरा भूमि कहे जाने वाले उज्जैन के दस व्यंग्यकारों ने अंतर्राष्ट्रीय व्यंग्य संकलन में अपनी जगह बनाई है ।21वीं सदी के 251 अंतर्राष्ट्रीय श्रेष्ठ व्यंग्य कारों का संकलन इंडिया नेट बुक्स नोएडा द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है ।

इसके निदेशक श्री संजीव कुमार ने बताया कि इस संग्रह के लिए भारत से 19 प्रदेशों व केंद्र शासित प्रदेशों के व्यंग्यकारों ने रचनाएं भेजी थी। इसमें उज्जैन के व्यंग्यकार सर्वश्री डॉक्टर पिलकेन्द्र अरोरा, डॉ हरीश कुमार सिंह,राजेंद्र नागर ‘निरंतर’, रमेश चंद्र शर्मा ,कांतिलाल जैन,स्वामीनाथ पांडे, संदीप सृजन, मीरा जैन,कोमल वाधवानी प्रेरणा एवं *कमलेश व्यास कमल* का चयन उज्जैन के लिए गौरवमयी उपलब्धि है। मारीशस, अमेरिका ,यूके, नेपाल, कनाडा ,न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया एवं दुबई के व्यंग्यकार भी इस संग्रह में शामिल किए गए हैं ।संपादन डॉ राजेश कुमार एवं डॉ लालित्य ललित का है । यह संग्रह अमेज़न एवं फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगा।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top