Wednesday, April 24, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर की40 साल की जेल के बदले मिला 149 करोड़ का मुआवजा

40 साल की जेल के बदले मिला 149 करोड़ का मुआवजा

दुनिया में बहुत सारे ऐसे कैदी जेलों में बंद हैं, जिन्हें बिना अपराध ही रखा गया है. ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है. यहां एक कैदी को बिना अपराध 40 साल जेल में रखा गया था. इसके बाद जब वह छूटा तो उसे 149 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया. इस घटना के बारे में सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.

कैलिफोर्निया में एक शख्स को बिना अपराध एक-दो दिन या महीनों नहीं, बल्कि 40 सालों तक जेल में गुजारना पड़ा था. यह व्यक्ति सिमी वैली का रहने वाला था. गलत आरोप के चलते उसे 40 साल जेल की सजा काटनी पड़ी थी. इस शख्स पर अपनी गर्लफ्रेंड तथा उसके चार साल के बेटे की हत्या का गलत आरोप लगा था.

इसके बाद उसे मुआवजे के तौर पर 21 मिलियन डॉलर की राशि यानि लगभग 149 करोड़ रुपए दिए गए थे. क्रेग को यह मुआवजा सालों से चल रहे लंबे, खर्चीले तथा बेवजह के कानूनी पचड़े के बाद क्षतिपूर्ति के रूप में दिया गया.

सिटी मैनेजर ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा था कि क्रेग ने जो 40 सालों से झेला है, उसकी भरपाई किसी भी कीमत से नहीं की जा सकती है. इसके लिए कोई भी कीमत पर्याप्त नहीं है. हालांकि यह एक छोटी सी कोशिश है कि वह अपनी आगे की जिंदगी इससे थोड़ी अच्छी कर सके.

बता दें कि जो पैसे क्रेग को दिए गए, उसमें से 4.9 मिलियन डॉलर की राशि निगम की तरफ से दिए गए. इसके अलावा बाकी का पैसा इंश्योरेंस तथा अन्य स्रोतों से मुहैया कराई गई. साल 1978 में क्रेग को अपनी 24 वर्षीय गर्लफ्रेंड तथा उसके बेटे को मारने के लिए दोषी ठहराया गया था. हालांकि मामले की दोबारा जांच और डीएनए टेस्ट के बाद उसे बेगुनाह करार दिया गया.

क्रेग ने बेगुनाह साबित होने की लड़ाई में अपनी जो सबसे महंगी कीमत चुकाई, वो है उसके मां-बाप की जान. कानूनी मदद उपलब्ध कराने लिए उसके मां-बाप को अपना घर गिरवी रखना पड़ा था. इसके बाद दर-दर की ठोकर खाते हुए उनकी मौत हो गई थी.

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार