Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeखबरेंअमरीका में बिकने वाला हर पाँचवा तौलिया गुजरात का

अमरीका में बिकने वाला हर पाँचवा तौलिया गुजरात का

घरेलू टेक्सटाइल कंपनी वेलस्पन इंडिया ने दावा किया कि अमेरिका में बिकने वाले हर पांच में से एक तौलिया अब इसके गुजरात प्लांट में बना होता है। कंपनी अगले पांच साल में राज्य में 10 हजार करोड़ रुपए का और निवेश करेगी। कंपनी के अध्यक्ष बी के गोयनका ने कहा कि कंपनी अगले डेढ़ साल में एक ऐसा स्किल ट्रेनिंग सेंटर शुरू करेगी जिसके जरिए हर साल 50 से 60 हजार युवाओं को रोजगार की ट्रेनिंग दी जा सकेगी। उन्होंने इस काम में गुजरात सरकार से मदद भी मांगी। गोयनका ने कहा कि पिछले दस साल में कंपनी ने गुजरात में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है और आने वाले पांच साल में भी इतना ही पैसा लगाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में कच्छ इलाके में 70 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है।

गोयनका ने कहा कि गुजरात में वेलस्पन की कामयाबी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका में बिकने वाला हर पांच में से एक तौलिया गुजरात के वेलस्पन प्लांट का बना होता है।उन्होंने बताया कि कंपनी कच्छ क्षेत्र में औद्योगिक इस्तेमाल के बाद बेकार हुए पानी को साफ कर आसपास के क्षेत्रों में घरेलू इस्तेमाल के लिए भी देगी। उन्होंने बताया कि नई कार्पेट यूनिट शुरू होने पर इसके जरिए सात हजार लोगों को सीधा और परोक्ष रोजगार मिलेगा। इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 70 लाख वर्ग मीटर होगी।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार