Thursday, March 28, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर कीफर्जी डिग्री मामले में महाराष्ट्र के मंत्री लोनीकर की गिरफ्तारी की माँग

फर्जी डिग्री मामले में महाराष्ट्र के मंत्री लोनीकर की गिरफ्तारी की माँग

आम आदमी पार्टी ने फर्जी डिग्री मामले में भाजपा पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है। आप ने महाराष्ट्र सरकार को चुनौती दी कि वह राज्य के मंत्री बबनराव लोनीकर को गिरफ्तार करके दिखाए, जिन पर फर्जी डिग्री लेने का आरोप है। आप की प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन ने आरोप लगाया कि लोनीकर की फर्जी डिग्री इस बात का सबूत है कि भाजपा और मोदी सरकार दोहरा मानदंड अपना रही है। राजनीतिक दुश्मनी के तहत वह ऐसा कर रही है।

लोनीकर को उन शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करवाए जहां से उन्होंने कथित रूप से फर्जी डिग्रियां ली हैं जैसा कि दिल्ली में जितेंद्र तोमर के मामले में किया गया है। 

 लोनीकर ने 1991 में यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र खुला विश्वविद्यालय से प्रथम वर्ष बीए किया लेकिन 2014 के हलफनामे में शिक्षा 5वीं तक ही बताई गई है। लोनीकर ने सफाई दी कि उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने की कोशिश की थी लेकिन राजनीतिक व्यस्तताओं के कारण वह ऐसा नहीं कर सके।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार