Wednesday, April 24, 2024
spot_img
Homeदुनिया मेरे आगेपिता का एहसास

पिता का एहसास

आजकल बिहार में लगातार बारिश हो रही है। रुकने का नाम नहीं, पुराने दिनों की तरह। जैसे बचपन में कहते थे सोमवार से शुरू हुआ है तो सोमवार को ही ख़त्म होगा। कल जब बैंक गया तो हमारे वरिष्ठ सहकर्मी श्री शराफ़त हुसैन बोले- स्कूल की तरह ‘रेनी डे’ कर दिया जाए, तो कितना अच्छा होता, मैंने कहा- अब कहां वे मासूमियत भरे दिन! फिर मैंने कहां पहले सर पर पिता का हाथ होता था, तो सब अच्छा लगता था, सब दिन वसंत की माफ़िक़। पर अब कहां वे दिन।

सच में पिता बनकर ही लोग पिता को महसूस करते है। जीवन आपको पिता की भांति कर्मवान बनने को प्रेरित करता है ताकि आप अपने कर्तव्य-पथ पर रंग भर सके। अपनों के जीवन में ख़ुशियाँ ला सके। वास्तव में व्यक्ति के जीवन में पिता की सीख और आशीर्वाद का शब्दों से परे महत्व है। पिता घर की आधारशिला होते है, नींव होते है।
इस अवसर पर अपनी स्वरचित कविता की याद आई, जो पिता को समर्पित है।

पिता

यूँ तो दो अक्षरों का मेल
दोनों ही व्यंजन
शायद इसीलिए
भौतिकता के प्रतीक माने जाते
पर इनका त्याग अजर-अमर-अविनाशी

पर पिता होना इतना आसान भी तो नहीं
ईश्वरीय कृपा
पिता यानी पथ-प्रदर्शक, संरक्षक
जिंदगी की पगडंडियों पर संभालने वाले
जिनके बिना जिंदगी बंजर-सी, सूखी-सी
यूँ तो वह दूर से पत्थर, अबोला,
पर पास में ममता, स्नेह की विशाल बरगद –सी छाया

पिता
जिसे हमने दूसरों की नजर से देखा,
कभी अपनी माँ की नजरों से
कभी अपनी स्वार्थ की नजरों से

पर
पिता तो सबसे ऊपर है
क्योंकि वह नश्वर है।

डाॅ. साकेत सहाय
भाषा-संचार-संस्कृति अध्येता
संप्रति पंजाब नेशनल बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक-राजभाषा
मण्डल कार्यालय-पटना में कार्यरत
राजभाषा गौरव पुरस्कार, गृह मंत्रालय, भारत सरकार
साहित्य श्री कृति सम्मान, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार से सम्मानित

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार