आप यहाँ है :

करण पाहवा ‘अली बाबा – दास्तान-ए- काबुल’ में में नज़र आएंगे

अभिनेता करण पाहवा जिसे दर्शकों ने अब तक कई पॉपुलर टीवी शो जैसे कि ‘बालिका बधु’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोमैंटिक किरदार निभाते हुए देखा है | मगर अब पहलीबार करण कॉस्ट्यूम ड्रामा करते हुए नज़र आयंगे सब टीवी के शो ‘अली बाबा – दास्तान-ए- काबुल’ में | इतना ही नहीं बल्कि इस शो में वो कई तरह के स्टंट , एक्शन करते हुए भी दिखाई देंगे | जैसा की शो के नाम से आप सभी को अंदाजा हो गया होगा की यह बहुत की पॉपुपर कहानी अली बाबा और चालीस चोरो पर आधारित है | यह शो सब टीवी पर आज रात ८ बजे से सोमवार से शुक्रवार प्रसारित होगा |

अपने इस अद्भुत अवतार के बारे में करण पाहवा का कहना है कि “मैं पहलीबार इस तरह का कोई शो कर रहा हूँ , अब तक मुझे दर्शको ने कई रोमांटिक अवतार में देखा है मगर अब वो मुझे एक्शन करते हुए वो भी शानदार कॉस्ट्यूम में देखेंगे | मेरे किरदार का नाम जहांगीर है जो एक्शन से भरपूर हैं | इस किरदार के ऑडिशन के लिए मुझे कास्टिंग डॉयरेक्टर तरनवीर का फ़ोन आया और उस समय में दिल्ली में था | किरदार को समझते हुए मैंने ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गया | अपने किरदार को लेकर बहुत उत्साहित हूँ | मैं हमेशा से कुछ इस तरह का किरदार करना चाहता था |

उम्मीद है जिस तरह करण पाहवा ने अपने पिछले शो के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत लिया था ठीक उसी तरह एक बार फिर एक्शन करते हुए दर्शकों के दिल में उतर जायेंगे |

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top