Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeचर्चा संगोष्ठीमल्टी-मीडिया, मल्टी-टास्किंग, मल्टी-प्लेटफार्म का समय

मल्टी-मीडिया, मल्टी-टास्किंग, मल्टी-प्लेटफार्म का समय

वरिष्ठ पत्रकार श्री अजीत अंजुम और श्री विनोद कापड़ी ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से किया संवाद

भोपाल। आज मीडिया का विस्तार बहुत अधिक हो गया है। सूचनाओं के स्रोत बढ़ गए हैं। कई बार ऐसा होता है कि रिपोर्टर ने जो समाचार दिया है, वह संपादक के पास पहले ही विभिन्न माध्यमों (फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प) से आ जाता है। यह मल्टी-मीडिया, मल्टी-टास्किंग और मल्टी-प्लेटफार्म का समय है। यह विचार वरिष्ठ पत्रकार श्री अजीत अंजुम ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आयोजित ‘एक संवाद’ कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर हिंदी समाचार चैनल टीवी-9 के संपादक एवं फिल्म निर्देशक श्री विनोद कापड़ी और कुलपति श्री जगदीश उपासने ने भी विद्यार्थियों से संवाद किया।

वरिष्ठ पत्रकार श्री अंजुम ने कहा कि हम सब यह मानते हैं कि आज टीवी मीडिया में जो हो रहा है, वह सब कुछ ठीक नहीं है। आज मीडिया में एक प्रकार का ध्रुवीकरण दिखाई देता है। एक ध्रुव की मीडिया को जो सही दिखता है, वह दूसरे ध्रुव की मीडिया को गलत दिखाई देता है। सच क्या है और झूठ क्या, दर्शक के लिए यह समझना मुश्किल हो गया है। सूचना स्रोत और तकनीक बढऩे से फेक न्यूज की चपेट में बड़े-बड़े मीडिया संस्थान आ जाते हैं। ऐसे में महत्वपूर्ण यह है कि तमाम प्रकार की कमियां बता कर मीडिया को खारिज कर देना बहुत आसान है, लेकिन विकल्प देना कठिन है। उन्होंने कहा कि इस दौर में मीडिया की विश्वसनीयता को स्थापित करना एक बड़ी चुनौती है। यह कहना ठीक है कि आज मीडिया से गाँव, किसान और युवा गायब हो गए हैं। लेकिन यह भी तो हमें ही सोचना होगा कि इन्हें मीडिया में कैसे लेकर आएं? श्री अंजुम ने बताया कि मीडिया में आलोचना के लिए जगह होना जरूरी है। सही को सही और गलत को गलत कहना ही पत्रकारिता है। एक पत्रकार को देश और समाज के हित को ध्यान में रखना चाहिए। वहीं, वरिष्ठ टीवी पत्रकार एवं फिल्म निर्देशक श्री विनोद कापड़ी ने कहा कि यह मान लिया कि टेलीविजन न्यूज में आज जो हो रहा है, उससे लोग खुश नहीं हैं। आज हमारे सामने चुनौती है कि नया क्या किया जाए? उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह नये विचार पर काम करें, अपनी नयी सोच के साथ मीडिया में आएं। उल्लेखनीय है कि श्री कापड़ी की फिल्म “पीहू” हाल ही में रिलीज हुई है। उनकी फिल्म की काफी सराहना की जा रही है।

चुनौती का नाम ही है पत्रकारिता : विश्वविद्यालय के कुलपति श्री जगदीश उपासने ने कहा कि मीडिया में पहले भी चुनौतियां थी और आज संसाधन, तकनीक, मीडिया के प्रकार बढऩे के बाद भी चुनौतियां हैं। दरअसल, चुनौतियों का नाम ही पत्रकारिता है। उन्होंने कहा कि जिसके पास आईडिया है, विचार है, जो हट कर सोचता है, वह ही मीडिया में आगे जाएगा। कुलपति श्री उपासने ने कहा कि पत्रकारिता कला भी है और विज्ञान भी। जिस प्रकार एक वैज्ञानिक सत्य की खोज करता है, उसी प्रकार पत्रकार भी सत्य की खोज करता है। सत्य की खोज करना विज्ञान है और उस सत्य को जनता को बताना कला है। इस अवसर पर कुलाधिसचिव श्री लाजपत आहूजा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कुलसचिव प्रो. संजय द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।

(डॉ. पवित्र श्रीवास्तव)

निदेशक, जनसंपर्क

प्रो, संजय द्वेिवेदी,
अध्यक्षः जनसंचार विभाग,
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय,
प्रेस काम्पलेक्स, एमपी नगर, भोपाल-462011 (मप्र)
मोबाइलः 09893598888
http://sanjayubach.blogspot.com/
Attachments area

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार