Wednesday, April 24, 2024
spot_img
Homeराजनीतिनवजोत सिंह सिद्धू फिर फंस विवाद में गए हैं

नवजोत सिंह सिद्धू फिर फंस विवाद में गए हैं

चंडीगढ़ । अपने पाकिस्तान दौरे को लेकर आलोचनाओं के शिकार रहे पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं। दरअसल, पाकिस्तान दौरे से लौटकर सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को तोहफे में एक चिड़िया दी जिसे लेकर उनके खिलाफ शिकायत हो गई है। वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो(WCCB) के वॉलंटिअर संदीप जैन ने सिद्धू के खिलाफ जांच की मांग करते हुए शिकायत दर्ज की है।

बता दें कि पाकिस्तान से सिद्धू एक स्टफ्ड ब्लैक पैर्ट्रिज (काला तीतर) लेकर आए थे। देश लौटने पर सीएम से मुलाकात करने पहुंचे सिद्धू ने यह चिड़िया तोहफे में उन्हें दे दी। उन्होंने बताया था कि पाकिस्तान में किसी पत्रकार ने यह चिड़िया उन्हें करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में दी थी। वहीं, सीएम ने इस बारे में सवाल करने पर कहा था कि वह वन विभाग से इस बार में पता करेंगे कि क्या यह चिड़िया रखी जा सकती है या नहीं।

सीएम के नजदीकी कांग्रेसी नेता बताते हैं कि चुनावों के वक्त प्रचार के दौरान अमरिंदर के फोन की रिंगटोन इसी चिड़िया के चहचहाने की थी। उधर, संदीप जैन ने इसे वाइल्डलाइप प्रटेक्शन ऐक्ट का उल्लंघन बताते हुए शिकायत की है। उन्होंने बताया है, ‘मैंने WCCB में शिकायत करे हुए इस बारे में जांच की मांग की है कि पाकिस्तान से ब्लैक पैर्ट्रिज को लाकर पंजाब में इतने समय तक कैसे रखा गया। किसी जानवर या पक्षी या उसके शरीर के हिस्से को बिना इजाजत के रखना गैर-कानूनी है।’

साभार- टाईम्स ऑफ इंडिया से

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार